22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में मानसून को लेकर अब आयी ये खबर

शहर से बादलों के दूर चले के बाद तापमान फिर ४१ डिग्री के पार चला गया। इससे गर्मी के तेवर और तीखे हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
monsoon

monsoon

बीकानेर. शहर से बादलों के दूर चले के बाद तापमान फिर ४१ डिग्री के पार चला गया। इससे गर्मी के तेवर और तीखे हो गए। वहीं मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मानूसन हिमालय की ओर चला गया और १२ जुलाई को मानूसन बीकानेर में फिर सक्रिय होगा। अगले दो-तीन दिन तक मौसम शुष्क रहेगा।

शहर में पूरे दिन तेज गर्मी से लोग परेशान रहे। दोपहर में उमस ने शहरवासियों के पसीने छुड़ा दिए। कूलर व पंखों की हवा भी बेअसर साबित होती रही। इस बीच चिलचिलाती धूप के चलते दस बजे के बाद सड़कों पर आवागमन कम रहा। चार किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा तीखी धूप को नहीं रोक सकी। शहर में अधिकतम तापमान ४१.८ डिग्री व न्यूनतम तापमान ३१.३ डिग्री सेल्सियस रहा।