
बिजली का टूटा तार नहीं जोड़ा तो किया प्रदर्शन
लूणकरनसर. विद्युत निगम के अधिकारियों की अनदेखी के चलते तहसील के ग्राम राजपुराहुडान के समीप कृषि फीडर की विद्युत लाइन का टूटा तार सोमवार को दूसरे दिन भी नहीं जोड़ा गया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है।
ग्रामवासी बाबूलाल हुड्डा व माणकराम हुड्डा ने बताया कि किसनासर के 33 केवी जीएसएस से राजपुराहुडान के फीडर नम्बर एक 11 केवी लाइन के तार रविवार सुबह 5 बजे कम वोल्टेज के चलते गर्म होने से टूट गए तथा दो दिन बीतने के बावजूद कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने धरना शुरू किया है। बिजली के तार नहीं जोडऩे से दर्जनों कृषि नलकूपों की बिजली गुल होने से फसलें खराब हो रही है।
वही गांव में बिजली नहीं मिलने से ग्रामीण व बोर्ड परीक्षार्थी परेशान है। ग्रामीणों ने निगम प्रशासन को अवगत करवाया है कि गांव में 24 घण्टे सिंगल फेस बिजली आपूर्ति हो, कृषि कुंओं पर लगातार छह घण्टे बिजली मिले, 11 केवी लाइन के बार-बार टूट रहे तारों को बदलने तथा लाइनमैन विजेन्द्र व अर्जुन राम को हटाकर अन्य कार्मिकों को लगाने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने प्रशासन व निगम को अवगत करवाया है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी। बिजली के टूटे तार जोडऩे नहीं दिए जाएंगे।
गांव में पेयजल किल्लत
बिजली कटौती के चलते ग्राम राजपुराहुडान में भयंकर किल्लत बनी है। पानी के अभाव में खेलियां सूखी पड़ी है तथा पशुधन प्यास के मारे भटक रहा है।
Published on:
28 Feb 2023 01:09 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
