
सरहद पर तैनात बीएसएफ के साथ द्वितीय पंक्ति के प्रहरी बनकर खड़े हैं किसान
खाजूवाला. देश की सुरक्षा के लिए सरहद पर बीएसएफ के जवान डटे हैं और सीमा पर हर हलचल पर पैनी नजर रहती है। वहीं सुरक्षा के लिए द्वितीय पंक्ति की बात की जाए तो सीमावर्ती गांवों के लोग भी हर समय सजग और सचेत रहते हैं, जिससे सीमाएं सुरक्षित है। भारत-पाकिस्तान से सटी सीमा पर गत मंगलवार को चक 2 केवाईएम में खेत में हेरोइन की जानकारी बीएसएफ तक पहुंचाकर सरहद के किसान ने सच्चा धर्म निभाया। इस पर शनिवार को बीएसएफ की ओर से ग्राम पंचायत 40 केवाईडी में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया।
गौरतलब रहे कि गत मंगलवार को सतपाल निम्बीवाल के 2 केवाईएम के खेत में संदिग्ध वस्तु दिखी तो उसने तत्परता दिखाते हुए नजदीकी सीमा चौकी पर जाकर इसकी सूचना बीएसएफ को दी। इसके बाद बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और संदिग्ध वस्तु की जांच पड़ताल की तो मालूम हुआ कि यह करोड़ों रुपए की हेरोईन है।
बीएसएफ ने किया सम्मानित
ग्राम पंचायत 40 केवाईडी में बीएसएफ की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में किसान सतपाल निम्बीवाल निवासी 13 केवाईडी व मुकेश कुमारसहू निवासी 2 केवाईएम को ऑपरेशनल कार्य में सहयोग करने पर कमाण्डेंट 114वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की तरफ से प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बीएसएफ कमाण्डेंट महेन्द्र सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी अरूण ध्यानी, डिप्टी कमाण्डेंट विनोद बड़सरा, डिप्टी कमाण्डेंट अजयवीर सिंह, रामेश्वरलाल गोदारा, 34 केवाईडी सरपंच मांगीलाल मेघवाल, 3 पावली सरपंच भागीरथ, 20 बीडी सरपंच चेतराम भाम्भू, प्यारेलाल, जीयाराम मेघवाल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
Published on:
01 Jan 2023 01:20 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
