12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बॉर्डर के दौरे पर बीकानेर पहुंचे बीएसएफ आईजी रस्तोगी

Bikaner Border News: महानिरीक्षक पुनीत रस्तोगी ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल देश पीप्रथम रक्षा पंक्ति है जो कि सीमा पर दुश्मन देश के आसपास इरादे का डटकर सामना करती है।

less than 1 minute read
Google source verification
बॉर्डर के दौरे पर बीकानेर पहुंचे बीएसएफ आईजी रस्तोगी

बॉर्डर के दौरे पर बीकानेर पहुंचे बीएसएफ आईजी रस्तोगी

बीकानेर. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक पुनीत रस्तोगी पदभार संभालने के बाद पहली बार बीकानेर जिले से लगती भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा का सुरक्षा व्यवस्था जांचने बिकानेर पहुंचे। बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय पहुंचने पर गार्ड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
आईजी रस्तोगी ने यहां वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा और ऑपरेशनल संबंधी विषयों पर जानकारी ली। इस दौरान फिलहाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से हुई हेरोइन तस्करी और पंजाब से आने वाले तस्करों के बारे में भी जाना। रस्तोगी ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल देश पीप्रथम रक्षा पंक्ति है जो कि सीमा पर दुश्मन देश के आसपास इरादे का डटकर सामना करती है। उन्होंने सीमा पर निगरानी के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने पर विशेष जोर दिया। बीकानेर दौरे के दौरान नवनिर्मित फायरिंग रेंज व गोल्फ क्लब का अवलोकन किया गया। साथ ही साथ नव निर्मित क्लब हाउस का भी उद्घाटन किया गया।

रस्तोगी ने कहा की सीमा पर तमाम विषम और कठोर परिस्थितियों में डटे रहकर अपने कर्तव्य का पालन करते है जो कि आसान काम नही है। सीमा सुरक्षा बल देश की प्रथम रक्षा पंक्ति है तथा देश पर बाहर से आने वाले हर खतरे का सर्वप्रथम सामना करता है तथा आपके द्वारा किए कार्याे से सीमा सुरक्षा बल का नाम नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है।