
बीटीयू के विद्यार्थियों को अंकों के स्थान ग्रेडिंग मिली
बीकानेर. बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में बुधवार को प्रबंध मण्डल की बैठक में जनवरी में हुई बीटेक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम कुलपति ने ऑनलाइन जारी किया। राजस्थान में पहली बार बीटेक पाठ्यक्रम की परीक्षाएं विकल्प के तौर ग्रेडिंग प्रणाली के अनुसार करवाई। इसमें विद्यार्थियों की अंकतालिका में अंकों के स्थान पर ग्रेडिंग दी गई और इसके अनुसार सभी विद्यार्थियों को सेमेस्टर ग्रेड दी गई।परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बीटीयू के प्रथम सेमेस्टर में इस वर्ष ३०६५ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें १२२५ विद्यार्थी सभी विषयों में उत्तीर्ण रहे। परीक्षा का परिणाम ३९.६६ प्रतिशत रहा।
इसी प्रकार एमटेक पाठ्यक्रम की प्रथम सेमेस्टर का परिणाम भी विश्वविद्यालय ने घोषित किया। इसमें कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग का ५६ प्रतिशत, डिजिटल कम्यूनिकेशन का ३३.३३, जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग में ३३.३३, मशीन डिजाइन इंजीनियरिंग का ३७.५०, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में ४५.४५, पावर सिस्टम इंजीनियरिंग में ३३.८७, रिन्यूबल एनर्जी का २२.२२, थर्मल इंजीनियरिंग का ४१.१८ प्रतिशत परिणाम रहा। साथ ही एमसीए प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया, जो १६.६७ प्रतिशत रहा। बीआर्क प्रथम सेमेस्टर परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा।
Published on:
27 Feb 2019 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
