21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध निर्माण के चलते बिल्डिंग सील

तोलियासर भैरव मंदिर के पास स्थित बिन्नानी बिल्डिंग को सील करने की कार्रवाई मंगलवार को हुई। नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर निगम दल ने अवैध निर्माण व स्वीकृति के विपरीत निर्माण के कारण बिल्डिंग को सील करने की कार्रवाई की।

less than 1 minute read
Google source verification
अवैध निर्माण के चलते बिल्डिंग सील

अवैध निर्माण के चलते बिल्डिंग सील

कार्रवाई के दौरान बिल्डिंग परिसर में िस्थत दर्जनों दुकानों, शोरूम को सील कर दिया गया। उपायुक्त सुभाष कुमार के नेतृत्व में सुबह करीब सात बजे पहुंचे निगम दल ने बिल्डिंग को सील करने की कार्रवाई शुरू की। बिल्डिंग के सभी मुख्य द्वारों सहित दर्जनों दुकानों को भी सील किया गया। निगम कार्रवाई की सूचना मिलते ही कई दुकान मालिक और किराएदार मौके पर पहुंचने शुरू हो गए। कई दुकानदारों ने आपत्ति भी दर्ज करवाई, लेकिन कार्रवाई जारी रही। इस दौरान बिल्डिंग के कुछ हिस्से पर न्यायालय के स्थगन की बात भी सामने आई। निगम आयुक्त को भी इसकी जानकारी दी गई है।

यह रहे मौके पर

बिन्नानी बिल्डिंग को अवैध निर्माण व स्वीकृति के विपरित निर्माण कार्य की शिकायत प्राप्त होने पर आयुक्त के एल मीणा ने उपायुक्त सुभाष कुमार के नेतृत्व में दल का गठन किया गया। दल में राजस्व निरीक्षक आकांक्षा पाण्डे, राजस्व निरीक्षक पूनम चंद,सहायक राजस्व निरीक्षक रविन्द्र व जितेन्द्र, कनिष्ठ सहायक गणेशाराम भूकर को शामिल किया गया। कार्रवाई के दौरान निगम होमगार्ड प्रभारी ऋषिराज आचार्य सहित होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।

अवैध निर्माण की शिकायत थी
बिन्नानी बिल्डिंग में अवैध निर्माण की शिकायत के कारण सील की कार्रवाई की गई है। पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। कोर्ट से स्टे की बात सामने आई है। इस संबंध में विधि अनुभाग से रिपोर्ट मांगी गई है।

के एल मीणा, आयुक्त नगर निगम, बीकानेर।