20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आनंदपाल को फरारी में मदद करने पर तोहफे में मिली थी बुलेट प्रुफ जैकेट

- आनंदपाल के गुर्गे राजूसिंह ने पुलिस पूछताछ में किया खुलासा - राजू ठेहट हत्याकांड के बाद से फरार हरीओम रामावत भी पकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
आनंदपाल को फरारी में मदद करने पर तोहफे में मिली थी बुलेट प्रुफ जैकेट

आनंदपाल को फरारी में मदद करने पर तोहफे में मिली थी बुलेट प्रुफ जैकेट

बीकानेर. पुलिस ने विशेष ऑपरेशन में रविवार को दबोचे राजूसिंह से बुलेट प्रुफ जैकेट बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में राजूसिंह ने आनंदपाल गैंग का सदस्य होना स्वीकार करते हुए खुलासा किया कि यह जैकेट आनंदपाल ने ही उसे फरारी में मदद करने पर तोहफे के तौर पर दी थी। दोनों ने फरारी के दौरान साथ समय काटा था।

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौमत ने बताया कि आनंदपाल ने जून 2017 में राजूसिंह के पास रखे हथियार, कारतूस और बुलेट प्रुफ जैकेट पुलिस ने बरामद की है। आनंदपाल की हत्या के बाद से आरोपी राजूसिंह इन हथियारों का उपयोग कर रहा था। उसके खिलाफ कई थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।


रोहित गोदारा लेफ्ट हैंड हरिओम

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने गंगाशहर थाने का आदतन अपराधी हरिओम रामावत को अवैध पिस्टल व चार कारतूस के साथ पकड़ा है। उसने पूछताछ में रोहित गोदारा का खास आदमी होना स्वीकार किया है। हरिओम कुछ समय पहले सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के बाद से छिपा हुआ था। आरोपी के बीकानेर आने की सूचना पर दबिश देकर पकड़ा।


गुठली व रोहित गैंग के संपर्क में सुखदेव

आरोपी सुखदेव धवल की हाल ही में हिस्ट्रीशीट खोली है। इसके खिलाफ कई थानों में संगीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। यह गैंगस्टर्स रोहित गोदारा, गुठली गैंग व मोनू गैंग का सक्रिय सदस्य है।