
आनंदपाल को फरारी में मदद करने पर तोहफे में मिली थी बुलेट प्रुफ जैकेट
बीकानेर. पुलिस ने विशेष ऑपरेशन में रविवार को दबोचे राजूसिंह से बुलेट प्रुफ जैकेट बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में राजूसिंह ने आनंदपाल गैंग का सदस्य होना स्वीकार करते हुए खुलासा किया कि यह जैकेट आनंदपाल ने ही उसे फरारी में मदद करने पर तोहफे के तौर पर दी थी। दोनों ने फरारी के दौरान साथ समय काटा था।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौमत ने बताया कि आनंदपाल ने जून 2017 में राजूसिंह के पास रखे हथियार, कारतूस और बुलेट प्रुफ जैकेट पुलिस ने बरामद की है। आनंदपाल की हत्या के बाद से आरोपी राजूसिंह इन हथियारों का उपयोग कर रहा था। उसके खिलाफ कई थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
रोहित गोदारा लेफ्ट हैंड हरिओम
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने गंगाशहर थाने का आदतन अपराधी हरिओम रामावत को अवैध पिस्टल व चार कारतूस के साथ पकड़ा है। उसने पूछताछ में रोहित गोदारा का खास आदमी होना स्वीकार किया है। हरिओम कुछ समय पहले सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के बाद से छिपा हुआ था। आरोपी के बीकानेर आने की सूचना पर दबिश देकर पकड़ा।
गुठली व रोहित गैंग के संपर्क में सुखदेव
आरोपी सुखदेव धवल की हाल ही में हिस्ट्रीशीट खोली है। इसके खिलाफ कई थानों में संगीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। यह गैंगस्टर्स रोहित गोदारा, गुठली गैंग व मोनू गैंग का सक्रिय सदस्य है।
Published on:
20 Mar 2023 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
