
करौली मेले के लिए भेजी बसें, यहां छह रूट की बसें बंद
बीकानेर। करौली में नवरात्रा पर कैला देवी का मेला भरेगा। मेले में श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं। ऐसे में बीकानेर रोडवेज की छह बसों को कैला देवी मेले के लिए करौली भेजा गया है।
जिले के छह रुट पर बसें निरस्त की गई हैं, जिससे दैनिक यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। करौली में नवरात्रा पर होने वाले मेले के लिए सरकार ने अतिरिक्त बसें लगाई हैं। प्रदेशभर के जिलों से दो-तीन बसों को भिजवाया गया है।
ऐसे में यहां दैनिक यात्रियों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। हालात यह है कि जिलों में स्थानीय रोडवेज आगार के पास बसों की पहले से कमी हैं। ऐसे में कैलां देवी मेले में बसों को भेजने से सारी व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई है।
छह बसें, 12 स्टाफ
रोडवेज प्रबंधन के मुताबिक कैलां देवी मेले में छह बसें भेजी हैं। इन बसों में छह चालक छह परिचालक को भी भेजा गया है। रोडवेज कार्मिकों का कहना है कि बसें हैं नहीं। बसों के रुट निरस्त कर भेजी गई है। यह रोज की समस्या होने लगी है।
ऐसे में जब वापस रूट पर बस चलती है फिर कईदिनों तक सवारी भार पर्याप्त नहीं मिलता है। इन हालातों में रोडवेज को राजस्व का नुकसान होता है। इतना ही नहीं अनुबंधित बसों व चालकों को पर्याप्त सवारियां नहीं मिलने से काफी नुकसान उठाना पड़ता है।
आमजन की तकलीफ से सरोकार नहीं
दैनिक यात्री हेमन्त व राधेश्याम का कहना है कि सरकार व रोडवेज प्रबंधन को आमजन की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं है। रोडवेज प्रबंधन यात्रीभार व ग्रामीण रूट की बसों को मनचाहे तब निरस्त कर देता है।
कभी परीक्षा में तो कभी मेलों व अन्य कार्यक्रमों में रूट निरस्त कर बसें लगा दी जाती हैं। रोडवेज के इसी रवैये के चलते निजी बसों की तरफ आमजन का झुकाव हो रहा है। सरकार को चाहिए कि वह रूट निरस्त कर बसों को अतिरिक्त सेवा में नहीं लगाए। नई बसों की खरीद कर प्रदेश के रोडवेज आगार को मुहैया करवाएं ताकि आमजन रोडवेज से जुड़ा रहे।
इन रूट की बसें निरस्त
- हनुमानगढ़ सुबह 5.00 बजे
- जोधपुर-भीनामाल सुबह 5.15 (अप-डाउन)
- जयपुर वाया नापासर सुबह 6.00 बजे (अप-डाउन)
- श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ रिटर्न सुबह 7.00 बजे
मेले में भेजी गई है बसें
कैला देवी मेला पांच अप्रेल तक चलेगा। मेले के लिए मुख्यालय के निर्देश पर छह बसों को भेजा गया है। ऐसे में इन छह बसों के रुट को अस्थायी तौर पर निरस्त किया गया है। मेला संपन्न होने के बाद वापस बसें आने पर फिर से चलाई जाएंगी।
अंकित शर्मा, मुख्य प्रबंधक बीकानेर आगार रोडवेज
Published on:
21 Mar 2023 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
