
अब मुख्य बाजारों में भी मंगलवार से खुलेंगी किराना की दुकानें
जिला कलक्टर नमित मेहता ने जारी किए आदेश
बीकानेर.
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही कमी को देखते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता ने शहर के प्रमुख बाजारों को कुछ पाबंदियों के साथ खोलने की अनुमति जारी कर दी है। शहर के प्रमुख फड़बाजार, बड़ा बाजार और कोटगेट बाजार मंगलवार से खुल सकेंगे। इन तीनों ही बाजारों को पूर्व में कंटेंनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया था। बाजार खुलने के बाद दुकानदार, ग्राहक व अन्य लोगों को भी नियम-कायदों की पालना करनी होगी, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सुबह ग्यारह बजे तक ही खुलेंगे
जिला प्रशासन की ओर से बाजार खोलने को लेकर जारी की गई गाइडलाइन अनुसार सुबह छह से ग्यारह बजे तक दुकानदार अपनी दुकानें खोल सकेंगे। इसमें भी दो 'एÓ एवं 'बीÓ श्रेणी बनाई गई है। गाइडलाइन के अनुसार मंगलवार एवं बुधवार को कोटगेट क्षेत्र के कोटगेट दरवाजे से सादुल सिंह सर्किल तक केवल बायीं और की दुकानें सुबह छह से ग्यारह बजे तक खोल सकेंगे।
इसी प्रकार दायीं ओर की दुकानें गुरुवार एवं शुक्रवार को खुलेंगी। इसी प्रकार फड़बाजार की 'एÓ समूह की दुकानें मंगलवार एवं बुधवार को खुलेंगी। इसमें फड़बाजार पॉइंट से ताजिया चौकी तक की बायीं ओर की केवल किराना दुकानें खुलेंगी। वहीं गुरुवार एवं शुक्रवार को बी श्रेणी की दुकानों को खोलने की अनुमति होगी। बड़ा बाजार की दुकानों को भी दो श्रेणी में बांटा गया है। यहां मंगलवार एवं बुधवार को 'एÓ श्रेणी तथा गुरुवार एवं शुक्रवार को 'बीÓ श्रेणी की दुकानों को खोला जा सकेगा।
पटरी पर लौटेगा
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया बाजार खुलने से शहर का कारोबार वापस पटरी पर लौटेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते शहर के प्रमुख बाजारों का कारोबार ठप हो चुका था। राठी ने बताया कि किराना कारोबारियों को मिली छूट के साथ-साथ कपड़ा, इलेक्ट्रोनिक एवं इलेक्ट्रिक बाजार को भी निर्धारित मापदण्डों के साथ खुलने की अनुमति दी जानी चाहिए, ताकि कारोबारियों को आर्थिक नुकसान से निकाला जा सके।
पत्रिका व्यू
भीड़ का हिस्सा नहीं बनें
कोरोना महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में कमी यहां के लोगों की समझदारी को दर्शाता है। इसी प्रकार की समझदारी अब हमें अपने घर से जरूरी काम के लिए निकलने पर दिखानी होगी। शहर के प्रमुख बाजार मंगलवार से कई पांबंदियों के साथ खुलने जा रहे हैं। इन पाबंदियों का अगर दुरुपयोग हुआ तो कोई बड़ी बात नहीं कि फिर से इन क्षेत्रों को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया जाए।
घर से तभी निकलें जब अत्यंत जरूरी हो। प्राथमिकता घर के नजदीक की दुकानों को दिया जाना चाहिए, ताकि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बचा जा सके। राज्य सरकार के स्वयं अनुशासन पखवाड़ा लगाने का उद्देश्य भी यही था कि लोग स्वयं जागरूक रहकर कोरोना महामारी की चुनौती का सामना कर सकें। लेकिन अफसोस इस बात का भी है कि जब-जब राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन ने छूट दी है तब-तब लोगों ने इसका दुरुपयोग ही किया है। गाइडलाइन की पालना कर इस बार स्वयं का अनुशासित होने का उदाहरण पेश करना होगा।
Published on:
30 May 2021 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
