
सीए आइपीसी न्यू कोर्स में आयूषी की बीकानेर में प्रथम रैंक
सीए आइपीसी न्यू कोर्स में आयूषी की बीकानेर में प्रथम रैंक
बीकानेर. सीए आइपीसी व फाउंडेशन नवम्बर 2019 का परीक्षा परिणाम तीन फरवरी को घोषित कर दिया गया।
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंण्डिया की बीकानेर ब्रांच अध्यक्ष सीए अशोक मूधंडा ने बताया कि परिणाम में बीकानेर केन्द्र से आयूषी ने 578 अंक प्राप्त करके बीकानेर से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कल्पना चांडक ने 550 अंक प्राप्त कर द्धितीय, हरीष अग्रवाल ने 533 अंक प्राप्त करके तृतीय, के अनुपम लुनिया ने 527 अंक प्राप्त करके चर्तुथ व चंचल डागा ने 514 अंक प्राप्त कर पंचम स्थान प्राप्त किया है।
फाउंडेशन परीक्षा परिणाम में आरएसवी के संयम कालरा ने ऑल इंडिया लेवल पर 43वीं रैंक प्राप्त की है। संयम ने 400 में से 321 अंक प्राप्त कि है। वहीं आरएसवी की छात्रा कौशल्या प्रजापत और कक्षा १२वीं के साथ ही सीए फाउंडेशन में नैतिक चौपड़ा, गोविंद रतावा, ईशान बोथरा, हर्षवर्धन सेठिया, गुंजन गोयल, मानवी शुक्ला ने भी सफलता हासिल की है।
Published on:
05 Feb 2020 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
