12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

छोटा राज्य बनेगा तो होगा तेज गति से विकास

मरुप्रदेश की मांग को लेकर ऊंट महायात्रा पहुंची महाजन, 23 जनवरी को श्रीगंगानगर से शुरू हुई थी यात्रा, 7 फरवरी को जयपुर पहुंचेगी यात्रा

2 min read
Google source verification
छोटा राज्य बनेगा तो होगा तेज गति से विकास

छोटा राज्य बनेगा तो होगा तेज गति से विकास

महाजन. राजस्थान की पश्चिमी सीमा के 13 जिलों को अलग प्रदेश बनाने की मांग को लेकर श्रीगंगानगर से रवाना हुई ऊंट महायात्रा शनिवार को अरजनसर होते हुए महाजन पहुंची। कस्बे सहित अरजनसर, हरियासर में यात्रा का स्वागत किया गया।
कस्बे के बस स्टैंड पर बालाजी जीप टैक्सी यूनियन व ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में यात्रा का स्वागत किया।

महायात्रा के प्रमुख जयन्त मूण्ड ने बताया कि मरुप्रदेश निर्माण की मांग व 13 जिलों की 33 सूत्रीय मांगों को लेकर मरुप्रदेश ऊंटों की महायात्रा निकाली जा रही है। बस स्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम में मूंड ने कहा कि राजस्थान बड़ा प्रदेश है जिसके कारण राजधानी से दूर इलाकों का विकास नही हो रहा है। मरुप्रदेश के 13 जिलों की जनता आजादी के पचास साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। यह यात्रा श्रीगंगानगर से रवाना कर हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, सीकर के 22 विधानसभा क्षेत्र से गुजर कर 7 फरवरी को जयपुर पहुंचेगी। जयपुर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। इस यात्रा के बाद राज्य सरकार यदि मांग नही मानती तो मरुसेना संगठन 23 मार्च को शहीदे आजम भगत सिंह के शहीदी दिवस को जयपुर से श्रीगंगानगर तक सड़क बंद करवाएंगे।

यात्रा के प्रभारी मनिन्दर सिंह मान ने बताया कि पंजाबी सूबे की मांग भी बूढ़ा जोहड़ गुरुद्वारा से उठी थी। वहीं हरियाणा प्रदेश की मांग करने वाले चौधरी देवीलाल ने भी श्रीगंगानगर से इस आंदोलन की शुरुआत की थी।

मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा अध्यक्ष जयवीर गोदारा ने बताया कि वे 25 वर्षों से भाजपा के राष्ट्रीय पदों पर रहे, लोकसभा का चुनाव भी लड़ा लेकिन एक बार पल्लू गांव की जनसभा में पानी के लिए तरसते ग्रामीणों व महिलाओं को देखा। इसके बाद 13 साल से इस प्रदेश के लिए आंदोलन कर रहे हैं। गोदारा ने कहा कि जब तक छोटा राज्य नही बनेगा तब तक विकास की उम्मीद करना भी गलत है। हरिराम शर्मा ने कहा कि मरुप्रदेश के साथ सरकारें भेदभाव कर रही है। इस यात्रा में मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा के युवा मोर्चा से महिपाल महला, अमनदीप गोदारा, प्रिंस कुलड़िया, गुरलाल सिंह बरार, बलकरण सिंह, संदीप सिंह,कैलाश गौड़, जीवन खां, राजेन्द्र नाई, इन्द्रजीत आचार्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण चल रहे हैं।