20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंसर पीडि़त जाएंगे पूनरासर धोक लगाने

लवाजमे में एम्बुलेंस और चिकित्सक भी होंगे साथ  

2 min read
Google source verification
Cancer patients will go to punrasar hanumanji

कैंसर पीडि़त जाएंगे पूनरासर धोक लगाने

बीकानेर. कैंसर रोग से पीडि़त मरीज गुरुवार को पूनरासर में हनुमान मंदिर में धोक लगाकर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करेंगे। आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर से यह मरीज गाजे-बाजे के साथ पूनरासर के लिए सुबह सवा 11 बजे रवाना होंगे। मरीजों के साथ उनकी देखरेख के लिए चिकित्सकों का दल और एम्बूलेंस भी होगी। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान एवं स्वर्णकार नवयुवक समिति के प्रयासों से कैंसर पीडि़त मरीजों को पूनरासर में हनुमानजी के दर्शन एवं पूजन का आयोजन श्रीकृष्ण सेवा संस्थान एवं स्वर्णकार नवयुवक समिति की ओर से संयुक्त रूप से किया गया है।

125 मरीज, तीन बस और 25 कारें
श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी के मुताबिक अब तक करीब १४५ कैंसर मरीजों ने जाने के लिए पंजीकरण कराया है लेकिन इलाज के चलते १२५ मरीज ही जा पाएंगे। मरीजों को ले जाने के लिए पांच एम्बूलेंस व तीन बसों की व्यवस्था की गई है। पूनरासर में ११५१ दीपक भी जलाए जाएंगे।

एक गाड़ी में होगी अखण्ड ज्योत
स्वर्णकार नवयुवक समिति के अध्यक्ष संजय कुमार लावट बताया कि कैंसर मरीजों के दल की एक गाड़ी में अखण्ड ज्योत होगी। पांच मीटर लाल कपड़े की ध्वजा हनुमान जी को चढ़ाई जाएगी। दल को एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एचएस कुमार, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पीके बैरवाल, कैंसर अस्पताल के निदेशक डॉ. एमआर बरडिय़ा, सीएमओ डॉ. एलके कपिल एवं महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इससे पूर्व धार्मिक अनुष्ठान व यज्ञ में डॉ. सुशील फलोदिया व डॉ. स्वाति फलोदिया पूजन करेंगे।

अंजनी माता मंदिर से पूनरासर जाएंगे पैदल
पूनरासर से करीब दो किलोमीटर पहले अंजनी माता के मंदिर से सभी लोग पैदल जाएंगे। समिति के पदाधिकारी पांच मीटर लाल कपड़े की ध्वजा लेकर काफिले के साथ-साथ पैदल चलेंगे। यहां से पैदल काफिले में घोड़े, डीजे आदि भी साथ होंगे। पूनरासर में दिनभर भंडारा चलेगा। इसके लिए वहां हलवाई व अन्य सेवादार तैयारियों में जुटे हुए हैं।