
Car accident
बीकानेर. राजसमंद के नाथद्वारा में रविवार को किसान रैली के आगे बढऩे के दौरान उदयपुर के पूर्व सांसद रघुवीर मीणा की कार नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की कार से टकरा गई। हांलाकि दोनों कारों में मीणा व डूडी सवार नहीं थे। वे दोनों बस में सवार हो गए थे। कार में कुछ मीडियाकर्मी थे। जिनके मामूली चोटें आई।
दुकान से घर लौट रहे व्यक्ति पर जानलेवा हमला
बीकानेर. दुकान से घर जा रहे एक व्यक्ति से कुछ लोगों ने मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आई है। पीडि़त पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। सदर पुलिस ने पीडि़त के पर्चा बयान पर मामला दर्ज किया है। पीडि़त भुट्टों का बास निवासी मजीद खान पुत्र माजी खा ने पर्चा बयान में बताया कि २८ सितंबर की रात को वह दुकान से घर जा रहा था। तब घर के नजदीक गली में समसु खां, लालू खां, फारुख, मकबुल, अब्दुल, अजमल, साजिद, हीर, जलेखा, नानू खा हाथों लाठी-बर्छी लेकर उस पर हमला कर दिया। उक्त लोगों ने उसे जान से मारने की कोशिश की। उसके पिता बीच-बचाव करने आए तो आरोपित उन्हें भी मारने दौड़े। बाद में आरोपितों ने घर में भी पत्थर फेंके। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर ली है।
१८ पंचायतों के सभी बच्चों में शिक्षा का उजियारा
बीकानेर. बीकानेर जिले की १८ पंचायतों के सभी बच्चों में इस साल शिक्षा का उजियारा हुआ है।
इससे इन पंचायतों के सभी बच्चे स्कूलों में प्रवेश लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। इस साल इन पंचायतों के स्कूलों में शत प्रतिशत छात्रों का प्रवेश हुआ है। स्कूल शिक्षा व भाषा विभाग के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय, जिला स्तरीय जांच दल की ओर से भौतिक सत्यापन व सक्षम स्तर के अनुमोदन के बाद बीकानेर जिले की पंचायतों को उजियारी पंचायत घोषित किया गया है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने आदेश भी जारी किया है। जिसमें इन पंचायतों के स्कूलों में तीन से १८ वर्ष का एक भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नहीं है। इसके लिए विभाग ने उजियारी पंचायत के लिए आवेदन मांगे थे। आवेदन के बाद एेसी पंचायतों का सर्वे किया गया। सर्वे के बाद इन पंचायतों को ड्रॉपआउट फ्री व उजियारी पंचायत घोषित किया गया। इस साल प्रवेशोत्सव के दौरान इन पंचायतों ने सभी स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन करवाया है।
यह स्कूल घोषित
बीकानेर के कालासर व रामसर, श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर, जैसलसर, ठुकरियासर व तौलियासर, खाजूवाला के ४० केवाईडी व डण्डी, श्रीकोलायत के गुढ़ा व भाणे का गांव, लूणकरणसर के कालू, रोझा व खियेरा, नोखा के हिम्मतसर व जैसलसर, पांचू के ढिंगसरी, बंधाला व काहिरा स्कूल है।
Published on:
01 Oct 2018 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
