17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर घूमकर लौट रहे थे कच्छ, ट्रक में घुसी कार, डॉक्टर दम्पती सहित पांच की मौत

नोखा क्षेत्र के रासीसर गांव के पास भारतमाला सड़क पर तड़के पांच बजे हुआ हादसा

2 min read
Google source verification
कश्मीर घूमकर लौट रहे थे कच्छ, ट्रक में घुसी कार, डॉक्टर दम्पती सहित पांच की मौत

कश्मीर घूमकर लौट रहे थे कच्छ, ट्रक में घुसी कार, डॉक्टर दम्पती सहित पांच की मौत

नोखा (बीकानेर). नोखा क्षेत्र में भारतमाला सड़क पर शुक्रवार अलसुबह एक तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक में घुस गई। हादसे में डॉक्टर दम्पती, उनकी दो साल की बेटी, एक महिला कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर और उनके पति समेत पांच जनों की मौत हो गई। हादसा नोखा क्षेत्र के रासीसर गांव के पास भारतमाला सड़क पर तड़के पांच बजे हुआ।

पांचों मृतक गुजरात के कच्छ जिले के मांडवी के रहने वाले थे। गुजरात के ये दोनों परिवार कश्मीर घूमकर कच्छ लौट रहे थे। हादसे की सूचना पर एसपी तेजस्वनी गौतम और एएसपी ग्रामीण डॉ प्यारेलाल शिवरान पहले घटना स्थल और बाद में नोखा के राजकीय जिला अस्पताल में पहुंचे। नोखा थानाधिकारी राजीव रोयल ने बताया कि मृतकों के परिजनों से संपर्क कर उनको हादसे की सूचना दी गई है। हादसे में कार में सवार कोई व्यक्ति नहीं बचा। इसलिए परिजनों के आने के बाद ही पूरी जानकारी पता चल पाएगी। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को डिटेन कर हिरासत में लिया है।

कश्मीर की पार्किंग रसीदें मिलीं

एएसपी ग्रामीण डॉ. शिवरान ने बताया कि हादसे में गुजरात के कच्छ जिले के माण्डवी निवासी डॉ. प्रतीक, उनकी पत्नी डॉ. हेतल व दो साल की बेटी नायसा और गुजरात में ही कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पूजा और उनके पति करण की मौत हो गई। पांचों के शव नोखा के राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं। घटना के बारे में मृतकों के परिजनों को सूचना कर दी गई है। कार में कश्मीर में पार्किंग की रसीदें मिली हैं। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों परिवार कश्मीर घूमकर लौट रहे थे।

शवों को बाहर निकालने में करनी पड़ी मशक्कत
टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार पूरी तरह पिचक गई। इसमें सवार लोग अंदर फंस गए। पुलिस को शवों को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि कार चला रहे शख्स को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है। जिससे कार ट्रक में घुस गई।