scriptपिकअप से भिड़ी कार, व्यापारी पिता-पुत्र की मौत, फैक्ट्री से लौट रहे थे | Car Collided With Pickup, Father-Son Died, Feturning From Factory | Patrika News
बीकानेर

पिकअप से भिड़ी कार, व्यापारी पिता-पुत्र की मौत, फैक्ट्री से लौट रहे थे

अमरसिंहपुरा निवासी चिंरंजीलाल अग्रवाल (80) अपने बेटेे राजेन्द्र कुमार (58) एवं श्रीराम व आयुष अग्रवाल के साथ खारा िस्थत फैक्ट्री से बीकानेर की तरफ आ रहे थे। तभी नीलकंठ नर्सरी के पास उनकी कार व सामने से आ रही पिकअप में जोरदार भिड़ंत हो गई।

बीकानेरMar 17, 2023 / 02:21 am

Brijesh Singh

पिकअप से भिड़ी कार, व्यापारी पिता-पुत्र की मौत, फैक्ट्री से लौट रहे थे

पिकअप से भिड़ी कार, व्यापारी पिता-पुत्र की मौत, फैक्ट्री से लौट रहे थे

बीकानेर. बीछवाल थाना क्षेत्र में गुरुवार को कार और पिकअप में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार बाप-बेटे की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। घायल को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर बीछवाल पुलिस मौके पर पहुंची। बीछवाल एसएचओ महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि अमरसिंहपुरा निवासी चिंरंजीलाल अग्रवाल (80) अपने बेटेे राजेन्द्र कुमार (58) एवं श्रीराम व आयुष अग्रवाल के साथ खारा िस्थत फैक्ट्री से बीकानेर की तरफ आ रहे थे। तभी नीलकंठ नर्सरी के पास उनकी कार व सामने से आ रही पिकअप में जोरदार भिड़ंत हो गई।

हादसे में चिरंजीलाल व उसके एक बेटे राजेन्द्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार आयुष व श्रीराम घायल हो गया। हादसे की सूचना पर बीछवाल पुलिस थाने से सतवीर मय टीम वहां पहुंचे। सभी को कार से निकलवा कर पीबीएम अस्पताल के ट्राेमा सेंटर भिजवाया, जहां चिरंजीलाल व राजेन्द्र कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। श्रीराम के ज्यादा चोट लगने पर उसका ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। आयुष को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। शवों का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हादसे की सूचना मिलने पर सदर सीओ शालिनी बजाज, बीछवाल एसएचओ महेन्द्र दत्त शर्मा ट्रोमा सेंटर पहुंचे।

फैक्ट्री से लौट रहे थे

कार सवार चिरंजीलाल व राजेन्द्र कुमार की खारा में गिट्टी बनाने की फैक्ट्री है। कृषि अनाज मंडी में आढ़त है। यह दोनों गुरुवार दोपहर को खारा िस्थत फैक्ट्री से कृषि अनाज मंडी लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो