
Car robbery
पिस्तौल तान कार लूटने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
खाजूवाला. खाजूवाला मेें एक जून को पिस्तौल दिखाकर कार लूट मामले का सोमवार को पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने दो आरोपियों से लूट की कार बरामद की। आरोपियों ने खाजूवाला से कार किराए पर लेकर लूट की थी। थानाधिकारी विक्रमसिंह चारण ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक जून को खाजूवाला टैक्सी स्टैण्ड से कार किराए पर लेकर बीच रास्ते में चालक को पिस्तौल दिखाकर कार लूट करने का मामला अज्ञात जनों के खिलाफ खाजूवाला थाने में दो जून को दर्ज करवाया गया था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें आरोपी पन्नू खां शेखड़ा रावला तथा बागासिंह सिरसा निवासी हैं। लूटी गई कार बरामद कर ली। अभी भी कार लूट मामले में एक आरोपी फरार है।
कहासुनी के चलते किया फायर, दो घायल
श्रीकोलायत. नोखड़ा गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक होटल पर दो पक्षों में हुई कहासुनी को लेकर फायर करने पर दो जने घायल हो गए। इस पर घायल भीमङ्क्षसह द्वारा मामला दर्ज करवाया गया है। थानाप्रभारी जगदीशसिंह ने बताया कि रविवार रात में राजमार्ग १५ स्थित एक होटल पर हिराई निवासी भीमसिंह और बहादुरङ्क्षसह बैठै थे। रात साढ़े ग्यारह बजे एक बाइक पर सियाणा निवासी शिवसिंह उर्फ दयालसिंह तथा दो-तीन लोग आए और भीमसिंह से बात करने लगे। इसी दौरान किसी बात को लेकर हुई अनबन पर शिवसिंह ने उन पर बंदूक से फायर कर दिया। बंदूक की गोली से भीमसिंह व उसका मित्र बहादुरङ्क्षसह छर्रा लगने से घायल हो गया। दोनों का बीकानेर पीबीएम में उपचार चल रहा है।
देशी कट्टे के साथ एक गिरफ्तार
पांचू. पुलिस ने गश्त के दौरान जांगलू गांव के तिराहे पर एक जने से देशी कट्टा बरामद किया है। गांव में एक जने को संदिग्ध अवस्था में देखकर उसकी तलाश ली गइ्र तो उसके पास से एक अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ। हैड कांस्टेबल पांचाराम सहित पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया। थानाधिकारी कन्हैयालाल प्रजापत ने बताया कि आरोपी बजरंगलाल बिश्नोई निवासी जांगलू के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
03 Jul 2018 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
