
Road accident
बीकानेर. सूरत. डिंडोली फ्लाइओवर ब्रिज पर रविवार रात बीकानेर जिले के एक परिवार के चार जनों को कार ने टक्कर मार दी। जिससे मूंडसर निवासी हाल सूरत सावरमल पुत्र भगीरथराम शर्मा, भंवरी पत्नी सावरमल शर्मा और उनकी पुत्री रुखमा की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने कार चालक दिव्येश ओमप्रकाश अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त कार चालक नशे में धुत था। इधर, सोमवार सुबह सारस्वत समाज के करीब तीन हजार लोग स्मीमेर अस्पताल में धरने पर बैठ गए और चालक को कड़ी सजा की मांग करने लगे। गुस्साए लोगों ने तीनों शव स्वीकारने से इनकार कर दिया, लेकिन पुलिस अधिकारियों की ओर से आश्वासन मिलने के बाद शाम को तीनों शव राजस्थान के बीकानेर ले जाए गए। पुलिस ने दावा किया कि कार चालक नशे में धुत था। हादसे में डिंडोली श्याम वाटिका निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्य सावरमल भगीरथराम शर्मा, भंवरी सावरमल शर्मा और उनकी पुत्री रुखमा सावरमल शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई थी। तीनों के शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए स्मीमेर अस्पताल भेज दिए थे। हादसे को लेकर लोगों आक्रोशित थे। सोमवार सुबह शर्मा परिवार को न्याय दिलाने के लिए समाज के ढाई से तीन हजार लोग स्मीमेर अस्पताल पहुंचे और धरने पर बैठ गए। पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और लोगों को समझाने लगे। पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा की ओर से आश्वासन दिए जाने के बाद आखिकार लोग मान गए। शाम को दम्पती और उनकी पुत्री के शव राजस्थान ले जाए गए। गौरतलब है कि रविवार रात डिंडोली ब्रिज पर एक कार चालक ने रोंग साइड से तेज रफ्तार से आते हुए तीन मोटर साइकिलों को टक्कर मार दी थी। हादसे में तीन की मौत हो गई थी, जबकि तीन जने घायल हो गए थे।
मूंडसर में छाई शोक की लहर, नहीं जले चूल्हे, आज होगा अंतिम संस्कार
नापासर. सूरत के नवागाम फ्लाईओवर पर रविवार रात को गलत साइड से आई एसयूवी गाड़ी की टक्कर से मूंडसर निवासी सांवरमल मूंडसर निवासी सांवरमल सारस्वत, उनकी पत्नी व एक बेटी की मौत हो गई। वहीं 8 माह का बेटा बच गया। पूरा परिवार बीत रात को गाड़ी सवार होकर कहीं जा रहा था। अचानक तेज गति से गलत साइड से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ही गाडि़यों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर वहां की पुलिस पहुंची और शवों व घायल बच्चे को स्मिमेर हॉस्पीटल ले गई। जहां डॉक्टर्स ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं 8 माह के बच्चे का इलाज चल रहा है।गौरतलब है कि मूंडसर निवासी सांवरमल का सूरत में हार्डवेयर का काम है तथा लम्बे समय से सूरत में निवास कर रहे थे। हादसे का समाचार मिलते ही गांव में शोक की लहर छा गई। गांव में सोमवार को चूल्हे तक नही जले। गांव के लोगों में घटना को लेकर दु:ख है। जानकारी के मुताबिक सांवरमल के घर पर उनकी मां व बड़ा भाई है। उनको अभी तक घटना में घायल होने की जानकारी नही दी गई है। मंगलवार को शव सूरत से मूंडसर पहुंचेंगे जहां अंतिम संस्कार होगा। देवकिशन जस्सु ने बताया कि गांव में गमगीन माहौल है।
आखिरी समय में भी दिखाई ममता
हादसे के समय अनियंत्रित आती गाड़ी दिखाई देने पर अन्य बाइक सवार दम्पती रोहित व लक्ष्मी रेलिंग की तरफ साइड में हो गए। इस दौरान गाड़ी ने बाइक पर परिवार के साथ जा रहे सांवरलाल को टक्कर मार दी। इससे वह उनकी पत्नी व पुत्री ब्रिज से नीचे गिर गए लेकिन इस दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने एक बार फिर मां की ममता को दर्शाया। गाड़ी अपनी ओर आती देख सांवरलाल की पत्नी ने अपने गोद में बैठे आठ-नौ माह के पुत्र को दूर खड़ी लक्ष्मी की तरफ उछाला जिसे उसने लपक लिया। इससे मासूम की जान बच गई। एक मां अपनी मौत तो नही बचा सकी लेकिन अपने बेटे को बचा गई।
Published on:
03 Jul 2018 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
