15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चालक के हाथ-पैर बांध लूट ले गए कार, पुलिस ने जिलेभर में कराई नाकाबंदी

बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर के लिए किराए पर की कार के चालक के हाथ-पैर बांधकर झाडिय़ों में पटक कार लूट ले जाने की वारदात के बाद शनिवार रात पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कराई। वारदात जयपुर बाइपास पर अंजाम दी गई। चालक ने पास के एक ढाबे पर जाकर आपबीती बताई और पुलिस को सूचना दी।

2 min read
Google source verification
Car robbery case

Car robbery case


बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर के लिए किराए पर की कार के चालक के हाथ-पैर बांधकर झाडिय़ों में पटक कार लूट ले जाने की वारदात के बाद शनिवार रात पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कराई। वारदात जयपुर बाइपास पर अंजाम दी गई। चालक ने पास के एक ढाबे पर जाकर आपबीती बताई और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ निवासी खालिद कार चलाता है। श्रीडूंगरगढ़ चौराहे पर शनिवार शाम को एक व्यक्ति ने खालिद से कार किराए पर लेकर बीकानेर के लिए रवाना हुआ। रास्ते में सेसोमूं स्कूल के पास से चार अन्य जने कार में सवार हो गए। इनके पास बैग भी थे। कार सवार लोग पहले बीछवाल क्षेत्र में गए और कुछ देर ठहरने के बाद कार में सवार होकर खालिद के साथ वापस जयपुर बाइपास पहुंचे। यहां कार रूकवाकर एक व्यक्ति उतरा और झाडिय़ों की तरफ चला गया। बाद में कार सवार चार अन्य भी उतर गए। कार चालक खालिद ने पुलिस को बताया कि लुटेरों ने उसे पिस्तौल दिखाई और कार से नीचे उतारकर झाडिय़ों में ले गए। उन्होंने खालिद के हाथ-पैर बांध दिए तथा मुंह में कपड़ा ठूस दिया। इसके बाद चालक से मोबाइल, साढ़े पांच हजार रुपए, गाड़ी की चाबी और कागजात लूटे और गाड़ी लेकर फरार हो गए।

जोधपुर टोल नाके की फुटेज में दिखी कार
लुटेरे वारदात के बाद कार लेकर जोधपुर बाइपास की तरफ भागे। पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कराई। हैड कांस्टेबल राजेश कुमार ने बताया कि कार जोधपुर टोल नाके तक पहुंची है। टोल नाके के सीसीटीवी में कार की फुटेज मिली है। इसके बाद कार शहर में आई या जोधपुर की तरफ ,पता नहीं चल रहा।

आधे घंटे बाद मिली पुलिस को सूचना
वारदात के बाद लुटेरे कार चालक को जयपुर रोड स्थित बाइपास के पास झाडिय़ों में पटक गए। चालक ने जैसे-तैसे अपने हाथ खोले और राजमार्ग पर स्थित ढाबे वालों से मदद मांगी। इस दौरान करीब आधा घंटा निकल गया। सूचना पाकर जेएनवीसी थाना से उपनिरीक्षक राम प्रताप और नापा सर थाने से हैड कांस्टेबल राजेश मौके पर पहुंचे।

तलाश जारी
वारदात करने वालों की संख्या पांच है। वारदात का पता चलते ही जिलेभर में नाकाबंदी करवाकर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। देर रात तक नापासर व जेएनवीसी की पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही थी।
भोजराजसिंह, सीओ सदर