19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार-ट्रेलर की टक्कर, दो की मौत

- बीछवाल थाना क्षेत्र में देर रात हुआ हादसा - हादसे में एक घायल, ट्रेलर चालक फरार

less than 1 minute read
Google source verification
कार-ट्रेलर की टक्कर, दो की मौत

कार-ट्रेलर की टक्कर, दो की मौत

बीकानेर. बीछवाल थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात को कार और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक जना घायल हो गया। घायल को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे का पता चलने पर बीछवाल थाने से चेतक गाड़ी मौके पर पहुंची।

बीछवाल चेतक के हवलदार रामनिवास ज्याणी ने बताया कि टाटा मोटर्स के पास खारा से आ रही और बीकानेर की तरफ से आ रहे ट्रेलर में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में झुंझुनूं जिले के रामपुरा बेरी निवासी राजेश सिंह (32) पुत्र सतवीर सिंह व रतनगढ़ क्षेत्र निवासी प्रभुसिंह (30) पुत्र फूलसिंह व खारा निवासी विक्रमसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गए। ट्रोमा सेंटर में चिकित्सकों ने राजेश सिंह व प्रभुसिंह को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया। विक्रमसिंह का इलाज चल रहा है, जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग