
AI-Generated-image
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में नहाते समय वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित महिला ने अपने ताऊ ससुर के दो बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के मुताबिक बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में यह मामला सामने आया है। महिला ने ताऊ ससुर के दो बेटों पर नहाते समय उसका वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति कमाने के लिए बाहर रहता है और अपराधी प्रवृति के दोनों आरोपी युवक उस पर बदनीयत रखते हैं। दोनों आरोपियों ने 12 मई की दोपहर को नहाते समय उसका वीडियो बना लिया व वीडियो गांव में वायरल करने की धमकी देते हुए उसका हाथ पकड़ लिया। उसके शोर मचाने पर पति, ननद व भाई आए और आरोपियों को डांट लगाई।
महिला ने परिजनों को बात बताई तो आरोपियों की मां ने उनका पक्ष लेते हुए उसे डरा धमकाकर चुप रहने की बात कही। परिजनों ने दोनों से माफी मंगवाने की बात कही। आरोपी अब भी उसे धमका रहें है। पीड़िता ने पुलिस से दोनों को दंडित करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें
Published on:
17 May 2025 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
