
catch on camera chain snatchers
बीकानेर में फिर दिन-दहाड़े एक महिला के गले से युवक सोने की चेन तोड़ कर भाग गया। चेन तोड़कर भागता युवक यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ है। यह वारदात नयाशहर थाना क्षेत्र के रामपुरा बस्ती में हुई।
शनिवार शाम साढ़े पांच बजे कमलादेवी प्रजापत रामपुरा में रेलवे स्टेशन के पास स्थित शिव मंदिर से लौट रही थी। तब गली नंबर पांच में एक काली शर्ट और नीली जिंस पेंट पहने युवक आया।
युवक ने महिला को अकेला देखकर गले में झपटा मार कर सोने की चेन तोड़कर भाग गया। वारदात के बाद युवक ने महिला को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। महिला के गले में तकरीबन 2.5 तौला की सोने की चेन पहनी हुई थी।
इस संबंध में पीडि़ता के बेटे रामपुरा बस्ती की गली नंबर दो निवासी श्यामलाल प्रजापत ने नयाशहर थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद
युवक ने जिस गली में वारदात की उसके सामने वाली गली में स्थित दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। वारदात को अंजाम देकर जब वह भागा तो उसके भागते हुए की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीडि़त ने पुलिस को वह सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
