scriptलक्ष्मीनाथ मंदिर से उड़ाया चंदा, खुशहाली की कामना | Celebrate bikaner foundation day | Patrika News

लक्ष्मीनाथ मंदिर से उड़ाया चंदा, खुशहाली की कामना

locationबीकानेरPublished: May 05, 2019 11:29:49 am

Submitted by:

Ramesh Bissa

बीकानेर. नगर स्थापना दिवस छह मई को मनाया जाएगा। शनिवार को श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति की ओर से लक्ष्मीनाथजी मंदिर की छत पर चंदा उड़ाया गया।

Celebrate bikaner foundation day

लक्ष्मीनाथ मंदिर से उड़ाया चंदा, खुशहाली की कामना

बीकानेर. नगर स्थापना दिवस छह मई को मनाया जाएगा। शनिवार को श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति की ओर से लक्ष्मीनाथजी मंदिर की छत पर चंदा उड़ाया गया। गणेश व्यास ने 12 फीट का यह विशेष चंदा बनाकर अकाश में उड़ाया और खुशहाली की कामना की। समिति के अध्यक्ष सीताराम कच्छावा ने बताया कि चन्दा प्रदर्शनी संपन्न हुई। बृजेश्वर लाल व्यास, गणेश लाल व्यास, कृष्ण चन्द पुरोहित, अनिल बोडा, रोहित बोडा, रामकुमार भादाणीए कमल जोशी, मोहित पुरोहित, पेन्टर धर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। महापौर नारायण चौपड़ा, यशपाल गहलोत आदि उपस्थित रहे।
जूनागढ़ से आज उड़ेगा चंदा

नगर स्थापना की पूर्व संध्या पर रविवार की शाम को महाराजा रायसिंह ट्रस्ट व जाझो ब्रिगेड के तत्वावधान में जूनागढ़ परिसर में चंदा महोत्सव मनाया जाएगा। नगर की खुशहाली की कामना को लेकर आसमान में चंदा उड़ाया जाएगा। इसमें चंदा कलाकार भाग लेंगे। आयोजन को लेकर ट्रस्ट के पदाधिकारी जुटे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो