13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन्द्रीय कारागार में बंद कैदी की आँख में ऐसे आई चोट

बीकानेर. केन्द्रीय कारागार बीकानेर में मंगलवार सुबह एक बंदी की आंख में चोट लग गई। उसे पीबीएम अस्पताल के नेत्र चिकित्सालय में लाया गया, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया। जेलर अल्लादीन के मुताबिक विचाराधीन बंदी गजनेर थाना क्षेत्र के सिंधुरा पाबुसर निवासी विक्रमसिंह (२२) पुत्र किशोरसिंह और अन्य बंदी हंसी-ठिठौली कर रहे थे। तभी विक्रमसिंह गमले पर गिर गया, जिससे उसके आंख में चोट लग गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Central jail

Central jail


बीकानेर. केन्द्रीय कारागार बीकानेर में मंगलवार सुबह एक बंदी की आंख में चोट लग गई। उसे पीबीएम अस्पताल के नेत्र चिकित्सालय में लाया गया, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया। जेलर अल्लादीन के मुताबिक विचाराधीन बंदी गजनेर थाना क्षेत्र के सिंधुरा पाबुसर निवासी विक्रमसिंह (२२) पुत्र किशोरसिंह और अन्य बंदी हंसी-ठिठौली कर रहे थे। तभी विक्रमसिंह गमले पर गिर गया, जिससे उसके आंख में चोट लग गई।

नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. जयश्री मुरलीमनोहर ने बताया कि विक्रम की आंख में गहरा घाव हो गया था। उसकी आंख की रोशनी वापस आना मुश्किल लग रहा था। बंदी ने उच्च सेंटर में रेफर करने की गुहार लगाई। इस पर उसे जयुपर रेफर कर दिया गया। विक्रमसिंह ११ जून को ही बीकानेर के केन्द्रीय कारागार में आया था। उसके खिलाफ धारा ३६६ व ३७६ का मामला चल रहा है।

जेल से दो बंदी गिरफ्तार, वापस जेल भेजा
केन्द्रीय जेल में मोबाइल मिलने के एक माह पुराने मामले में बीछवाल पुलिस ने दो बंदियों को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया। पूछताछ के बाद मंगलवार को वापस जेल भेज दिया गया। एएसआई पूर्णसिंह ने बताया कि पीलीबंगा तहसील के अलायकी निवासी नत्थासिंह व हनुमानगढ़ जिले के एलएलडब्ल्यू बी माणुका निवासी गुरुप्रीतसिंह उर्फ गोपीसिंह को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि नौ सितंबर को केन्द्रीय जेल में बैरकों के निरीक्षण के दौरान दोनों बंदियों के पास से मोबाइल, सिम व अन्य सामग्री मिली थी। इस पर जेल प्रशासन की ओर से इनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।