16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुजुर्ग महिला के गले से चेन तोड़ ले भागे युवक

नयाशहर थाना क्षेत्र में सोमवार सरेराह बाइक सवार तीन युवक एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर भाग गए। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। सब इंसपेक्टर वेदपाल ने बताया कि नयाशहर थाना के पीछे रहने वाली 60 वर्षीय मनोहरी देवी दोपहर में घर से निकली थी।

less than 1 minute read
Google source verification
chain snatching

chain snatching

नयाशहर थाना क्षेत्र में सोमवार सरेराह बाइक सवार तीन युवक एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर भाग गए। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।

सब इंसपेक्टर वेदपाल ने बताया कि नयाशहर थाना के पीछे रहने वाली 60 वर्षीय मनोहरी देवी दोपहर में घर से निकली थी। तभी गोकुल सर्किल के पास पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवक आए और बुजुर्ग महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ले गए।

इस दरम्यिान बुजुर्ग महिला नीचे गिर गई। वह कुछ समझ पाती तब तक बाइक सवार युवक उसकी आंखों से ओझल हो गए। बाद में उसने शोर मचाया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग आए और उसे संभाला।


लोगों ने नयाशहर पुलिस को सूचना दी। सब इंसपेक्टर ने बताया कि वारदात की सूचनना मिलते ही आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें लगाई गई है। घटनास्थल के लोगों से पूछताछ की।

यहां आसपास दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं। इस संबंध में बुजुर्ग महिला ने थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

ये भी पढ़ें

image