24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो थानों की पुलिस को चुनौती, दिनदहाड़े चेन तोड़ कर भागा युवक

- नयाशहर थाना क्षेत्र में दिन-दहाड़े हुई वारदात- वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद  

2 min read
Google source verification
दो थानों की पुलिस को चुनौती, दिनदहाड़े चेन तोड़ कर भागा युवक

दो थानों की पुलिस को चुनौती, दिनदहाड़े चेन तोड़ कर भागा युवक

शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सरेराह दिन-दहाड़े एक महिला के गले से बदमाश सोने की चेन तोड़ ले गए। महिला घर से परचून की दुकान पर सामान लेने गई थी। अचानक हुए घटनाक्रम से महिला हक्का-बक्का रह गई। वह कुछ समझ पाती, तब तक युवक तंग-गलियों में अपने साथी के साथ बाइक पर भाग चुका था। वारदात का पता चलने पर कोतवाली एवं नयाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।नयाशहर एसएचओ वेदपाल शिवरान ने बताया कि चूनगरान निवासी हिजाब फातिमा पत्नी मोहम्मद जफर शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे चूनगरान मोड़ िस्थत जनरल स्टोर पर बेटे के साथ स्कूटी पर सामान लेने गई थी। वह स्कूटी पर बैठी दुकानदार से बात कर ही रही थी कि तभी एक युवक दुकान पर पहुंचा। युवक ने मौका पाकर पीछे से महिला के गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन तोड़ ली और गली में भाग गया। गली में पहले से उसका साथी बाइक लिए खड़ा था। दोनों शहर की तंग गलियों से होकर भाग निकले।

तमाशबीनों की भीड़ लगी, पुलिस पहुंची

सरेराह व भीड़-भाड़ वाले इलाके में अचानक हुई वारदात से महिला हड़बड़ा गई। वह कुछ समझ ही नहीं पाई। गले की चेन छीनने के दौरान उसके गले पर खरोंच भी आई। महिला ने शोर मचाया, तब स्थानीय लोग एकत्रित हुए। घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सबसे पहले कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, हालांकि घटना नयाशहर थाना क्षेत्र में घटित हुई थी। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने नयाशहर थाने को वारदात की सूचना दी। तब नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची।

सीसीटीवी कैमरे में कैद पूरा घटनाक्रम

चेन तोड़ने की पूरी वारदात यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। युवक मुंह पर ढाटा (स्कार्फ) बांधे हुए था। उसने सफेद कुर्ता-पायजामा और हरा कत्थई रंग की हुड्डी पहन रखी थी। युवक दुकान पर आया। उसने वहां से एक सिगरेट खरीदी। इसी दौरान मौका पाकर गले से सोने की चेन तोड़ ली।

बढ़ रही घटनाएं

सदर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक युवक को रोक कर बदमाशों ने मारपीट की तथा पर्स छीन कर भाग गए। पीडि़त श्रीडूंगरगढ़ के बापेऊ निवासी श्रवण कुमार पुत्र पन्नाराम ज्याणी ने रिपोर्ट में बताया कि 15 नवंबर की रात करीब पौने 12 बजे वह सूरसागर के पास से गुजर रहा था, तब अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोक लिया। उसके साथ मारपीट की तथा उसका पर्स छीन लिया। इसी तरह, कोटगेट थाना क्षेत्र में दुकानदार की आंखों में स्प्रे छिड़क कर बैग छीनने व अब महिला के गले से चेन तोड़ने की ताबड़तोड़ घटनाओं ने पुलिस गश्त व महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोल कर रख दी है।