
attendance register
बीकानेर. सरकारी स्कूलों में अब विद्यार्थियों की रजिस्टर में उपस्थिति में कई नए बदलाव किए गए हैं। इसमें अगर कोई विद्यार्थी अवकाश पर हो तो रजिस्टर में लाल स्याही से एल तथा स्काउटिंग, एनसीसी, खेलकूद में जाने पर उनकी उपस्थिति दर्ज होगी। पहले स्काउट, एनसीसी व खेलकूद में जाने वाले छात्रों की अनुपस्थिति लगती थी लेकिन अब छात्र की रजिस्टर में डी से उपस्थिति मानी जाएगी।
इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बुधवार को एक परिपत्र जारी किया है। परिपत्र में प्रत्येक कक्षा एवं वर्ग के लिए अलग-अलग छात्र उपस्थिति रजिस्टर बनाए जाएंगे। संबंधित कक्षाध्यापक इन्हें प्रतिदिन आधार पर अद्यतन करते हुए संधारित करेंगे। विद्यार्थी की अनुपस्थिति की स्थिति में उपस्थिति के कॉलम में लाल स्याही से ए तथा अवकाश को एल से अंकित किया जाएगा।
पहले छात्रों की अनुपस्थित रहने से कॉलम खाली छोड़ देते थे, लेकिन अब उपस्थिति रजिस्टर में कॉलम किसी भी स्थिति में रिक्त नहीं छोड़ा जाएगा। इसके बाद माह के अंत में कुल उपस्थिति, अनुपस्थिति, अवकाश का योग लगाया जाएगा। साथ ही माह की उपस्थिति का योग गत माह के उपस्थिति पृष्ठ व संबंधित माह की कुल उपस्थिति का योग कर औसत उपस्थिति निकाल कर अंकित किया जाएगा।
रजिस्टर में दर्ज होगा छात्रों का परीक्षा परिणाम
प्रत्येक विद्यार्थी के परीक्षा परिणाम का अंकन उपस्थिति रजिस्टर में सत्र के अंतिम माह वाले पृष्ठ पर आवश्यक रूप से किया जाएगा। साथ ही प्रतिमाह न्यून उपस्थिति वाले विद्यार्थियों की सूचना संबंधित कक्षाध्यापक को संस्था प्रधान के माध्यम से अभिभवकों को दी जाएगी। वहीं राष्ट्रीय पर्व १५ अगस्त व २६ जनवरी को उपस्थिति का अंकन किया जाएगा।
11वीं कॉमर्स में बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा का निर्णय
बीकानेर . श्री लक्ष्मीचंद केशर चंद सम्पत लाल इन्द्रकंवर ट्रस्ट की ओर से 110 साल से संचालित एलकेएसआई स्कूल की प्रबन्ध कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक में 11वीं कॉमर्स में बेटियों को नि:शुल्क पढ़ाने का निर्णय किया गया। उपाध्यक्ष अंजू रामपुरिया ने कहा कि इस सत्र में 11वीं कामर्स में प्रवेश लेने वाली बेटियों से शुल्क नहीं लिया जाएगा।
उन्हें पाठ्यपुस्तकें भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। सचिव ललित अभाणी ने कहा कि 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओÓ के उद्देश्य के लिए यह पहल की गई है। बैठक में शिक्षाविद् डॉ. शुक्लाबाला पुरोहित, प्रध्यानापिका अनिता कोचर, कोषाध्यक्ष इंन्द्रचंद दुग्गड़, सदस्य डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली, निहालचन्द कोचर, उर्जा हर्ष, सुधीर भल्ला, मीनाक्षी खडग़ावत, रणजीत कोठारी तथा नरेन्द्र आदि उपस्थित थे।
Published on:
19 Jul 2018 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
