
बीकानेर में बच्चों की मौज, जल्दी चलेगी छुक-छुक रेल
बीकानेर. जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल ने रविवार को न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित और तकनीकी अधिकारियों के साथ लगभग तीन घंटे तक शहरी क्षेत्र का सघन दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मोहता सराय, जैन स्कूल के पास तथा घड़सीसर की खानों का अवलोकन किया एवं यहां मल्टीस्टोरी पार्किंग और मॉल बनाने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे इन स्थानों का सदुपयोग होगा तथा इन खानों के आसपास रहने वाले लोगों को अधिक सुरक्षा मिलेगी।
टाउन हॉल परिसर में बनेगी आर्ट गैलेरी
न्यास अध्यक्ष ने बताया कि टाउन हॉल परिसर में स्तरीय आर्ट गैलेरी बनाई जाएगी। यह गैलेरी विभिन्न कलाओं के प्रदर्शन के लिए लाभदायक साबित होगी। यहीं स्कल्पचर पार्क भी बनाया जाएगा। इसमें आकर्षक मूर्तियां लगाई जाएंगी। ध्यान केन्द्र भी बनेगा। परिसर को हरा-भरा, साफ-सुथरा और आकर्षक बनाया जाएगा। उन्होंने रविन्द्र रंगमंच परिसर में बन रहे ओपन थिएटर की बैठक व्यवस्था को आकर्षक और स्लेब आधारित बनाने के निर्देश दिए।
थीम आधारित होंगे डिवाइडर्स
जिला कलक्टर ने बताया कि जयपुर रोड सहित शहर के सभी प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों के शहरी प्रवेश मार्गों के डिवाइडर्स को अलग-अलग थीम आधार तैयार किया जाएगा। यह थीम मेथामेटिकल, योग मुद्राओं, पशु-पक्षियों और सैंड आर्ट आधारित होगी। इन कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए तथा कहा कि अन्य जिलों से आने वाले लोगों को शहर के प्रवेश मार्ग सुंदर और आकर्षक दिखें, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
चालू होगी टॉय-ट्रेन, चिल्ड्रन पार्क होगा विकसित
उन्होंने पब्लिक पार्क स्थित टॉय ट्रेन पार्क का अवलोकन किया तथा अगले एक सप्ताह में इसे चालू करवाने के निर्देश दिए। इस पार्क को चिल्ड्रन पार्क के रूप में विकसित करने को कहा, जिससे बच्चों को मनोरंजन के लिए एक उपयुक्त स्थान मिल सके। साथ ही बच्चे खेल-खेल में नया सीख सकें, इसके मद्देनजर यहां गणित और विज्ञान आधारित आकृतियां बनाने के निर्देश दिए।
Published on:
25 Apr 2022 12:59 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
