
पक्षियों से लड़ाकू विमानों को बचाने पर मंथन
नाल. बीकानेर. वायु सेना की पर्यावरण समिति की बैठक मंगलवार दोपहर नाल एयर फार्स में हुई। इसमें वायु सेना क्षेत्र के आसपास के गांवों में खुले में मृत पशुओं के फेंकने व खुले में मांस की दुकानों के कारण वहां चील, गिद्ध जैसे पक्षियों के नीचे मंडराने से वायु सेना के विमानों से टकराने के खतरे पर चर्चा की गई। गौरतलब है कि पिछले माह यहां एक लड़ाकू विमान नीची उड़ान भरता हुआ एक पक्षी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। बैठक में नाल के आसपास के गांव नाल बड़ी, शोभासर, कावनी आदि में साफ-सफाई रखने, खुल में मृत पशुओं एवं खाने-पीने की वस्तुएं नहीं डालने के बारे में ग्रामीणों से सम्पर्क कर उन्हें जागरूक करने पर जोर दिया गया।
वहां सफाई रहने से दुर्घटना की आशंका कम रहेगी। खुले क्षेत्र में खाने-पीने की सामग्री फेंक देने के कारण पक्षी मंडराने लगते हैँ। इससे हमेशा विमानों के उनसे टकराने का अंदेशा बना रहता है। बैठक में संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर गौतम पाल एवं पुलिस अधीक्षक आदि मौजूद थे।
Published on:
02 Apr 2019 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
