
साफ रहे नगर, निगम के आठ दल 31 जनवरी तक रखेंगे नजर
बीकानेर. देशभर के साफ-सुथरे शहरों की रैंकिंग को लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण 4 से 31 जनवरी तक होगा। इस दौरान कभी भी सर्वेक्षण टीम बीकानेर में पहुंचकर सफाई कार्यो व संसाधनों का निरीक्षण कर सकती है। सर्वेक्षण के दौरान शहर साफ-सुथरा नजर आए व सफाई व्यवस्थाएं सुचारु रहे।
इसके लिए निगम प्रशासन ने आठ दलों का गठन किया है। ये दल 31 दिसम्बर से 31 जनवरी तक न केवल आंवटित क्षेत्रों में पुख्ता सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाएंगे बल्कि सफाई कार्यो पर नजर भी रखेंगे। सफाई व्यवस्था पर नजर रखने के लिए निगम ने अपने अभियंताओं सहित राजस्व और लेखा शाखा के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था की कमान सौंपी है। दल संबंधित क्षेत्र के स्वच्छता निरीक्षकों के सहयोग से साफ-सफाई को सुनिश्चित करवाएंगे।
होगी कैरिंग चार्ज की वसूली
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर एक ओर जहां निगम प्रशासन शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर अपनी पूरी ताकत झोकने वाला है, वहीं दूसरी ओर मुख्य बाजारों में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों-दुकानों से कैरिंग चार्ज भी वसूलेगा। कैरिंग चार्ज वसूलने के साथ-साथ प्रत्येक प्रतिष्ठान अथवा दुकान के आगे कचरा डालने के लिए कचरा पात्र स्थापित करवाना भी सुनिश्चित करवाएगा।
हमेशा हो पुख्ता व्यवस्था
सफाई व्यवस्था एक सतत प्रक्रिया है। इसकी हमेशा नियमित मॉनिटरिंग जरुरी है। पूर्व पार्षद आदर्श शर्मा का कहना है कि केवल स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान महज एक माह के लिए ही पुख्ता मॉनिटरिंग व सफाई व्यवस्था उचित नहीं है। वास्तव में शहर स्वच्छ बने, सुंदर बने इसके लिए नियमित और प्रभावी व्यवस्था जरुरी है।
इन स्थानों के लिए दल
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर आने वाली टीम की ओर से शहर में विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा। निगम आयुक्त प्रदीप के गवांडे ने बताया कि टीम कच्ची बस्ती, सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय, सब्जी एवं फल मंडी, वाणिज्यिक क्षेत्र, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, टैक्सी स्टैण्ड, बरसाती नालों, पर्यटन स्थलों, सर्किल व पब्लिक पैलेस तथा एेसे स्थान जहां रोज कचरा एकत्रित होता है, एसे स्थानों पर टीम पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लेगी। इसलिए इन स्थानों पर समुचित सफाई व्यवस्था के साथ-साथ सफाई कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग हो, इसके लिए आठ दलों का गठन किया गया है।
स्वच्छता रैंकिंग में बीकानेर की स्थिति
वर्ष स्थान
2017 - 319
2018 -279
2019 - 295
Published on:
31 Dec 2019 01:43 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
