15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत बीएसएफ को दें

40 केवाईडी में बीएसएफ की 114वीं बटालियन का सिविक एक्शन कार्यक्रम, डीआईजी राठौड़ रहे मौजूद

less than 1 minute read
Google source verification
सीमा पर संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत बीएसएफ को दें

सीमा पर संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत बीएसएफ को दें

खाजूवाला. बीएसएफ की 114वीं बटालियन की ओर से बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 40 केवाईडी में सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था प्रधान धनराज डूडी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने की। कार्यक्रम में वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र सिंह, डिप्टी कमांडेंट विनोद कुमार बढसरा, डिप्टी कमांडेंट अजयवीर सिंह, प्रशांत कुमार चौहान, असिस्टेंट कमांडेंट मनोज कुमार मील, अंबिका पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, प्रीति महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में डीआईजी राठौड़ ने कहा कि सीमा पर बसने वाले लोग द्वितीय रक्षा पंक्ति के रूप में सदैव सजग रहें और सीमा पर जब भी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत बीएसएफ सीमा चौकी पर सूचना दें।

कमांडेंड महेंद्र सिंह ने युवाओं को नशाखोरी से दूर रहने व संस्कार पूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सदैव जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामेश्वर गोदारा ने बताया कि कार्यक्रम में बीएसएफ की ओर से 40 केवाईडी व अल्दीन स्कूल में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई व मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

इसमें डॉ इमरान मंसूरी ने मेडिकल टीम के साथ सेवाएं दी। विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सरपंच मांगीलाल मेघवाल, वरिष्ठ अध्यापक आसाराम भांभू, अर्जुन सुथार, देवीलाल, ओमप्रकाश, रविंद्र कुमार, महावीर कटारिया व ग्रामीण उपस्थित रहे। मंच संचालन राजेंद्र आचार्य ने किया।