
बीकानेर. नगर निगम स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत अब आदर्श स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। इस प्रतियोगिता में निगम क्षेत्र के सभी 80 वार्ड शामिल होंगे। प्रतियोगिता की तैयारी के लिए वार्डों के पास 23 से 30 सितंबर तक का समय रहेगा। एक अक्टूबर को निर्धारित मापदंडों का मूल्यांकन होगा व 2 अक्टूबर को प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की जाएगी। प्रतियोगिता को लेकर निगम महापौर ने आयुक्त को यू ओ नोट जारी कर दिया है। प्रतियोगिता के लिए आदर्श स्वच्छ वार्ड के चयन के लिए दस मापदंड निर्धारित किए गए हैं। इन मापदंडों के तहत नंबरों का आवंटन और सबसे स्वच्छ वार्ड का चयन होगा।
दस मापदण्ड, सौ अंक निर्धारित
महापौर सुशीला कंवर के अनुसार आदर्श स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के लिए दस मापदण्ड निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक मापदण्ड के दस अंक निर्धारित हैं। कुल 100 अंकों की प्रतियोगिता होगी। 100 में से सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले वार्ड को आदर्श स्वच्छ वार्ड का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
इन मापदण्डों पर मिलेंगे अंक
आदर्श स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के लिए निर्धारित किए गए मापदण्डों में वार्ड की सफाई व्यवस्था, खुले में कचरा डालना, चौराहों एवं चौक की सफाई व्यवस्था, कचरा संग्रहण, गीले एवं सूखे कचरे का पृथक्करण, कचरे की ढेरियां, नाली-नालों की सफाई, सफाई कर्मियों की उपिस्थति, सफाई कर्मियों की वर्दी एवं पहचान पत्र तथा पब्लिक फीडबैक शामिल है। प्रत्येक मापदण्ड के लिए 10-10 अंक हैं। इनमें मिलने वाले अंकों में 10 अंक सबसे अच्छा व 1 अंक सबसे खराब होगा।
एक दिन में सभी वार्डों में होगा मूल्यांकन
आदर्श स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के तहत एक अक्टूबर को सभी वार्डों में निर्धारित मापदण्डों का मूल्यांकन होगा। महापौर के अनुसार इसके लिए पर्यवेक्षक नियुक्त होंगे। पर्यवेक्षकों की ओर से सभी 80 वार्डों में पहुंचकर तय मापदण्डों के अनुसार पर्यवेक्षण कर अंक दिए जाएंगे।
Published on:
23 Sept 2024 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
