8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM गहलोत ने बताई 50 साल पुरानी बात, कहा- मैं भी प्राइवेट नौकरी के लिए खूब भटका…

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मेगा जॉब फेयर में अपना उदाहरण देते हुए युवाओं को कॅरियर और फ्यूचर के बारे में नसीहत दी। गहलोत ने अपने राजनीतिक कॅरियर का जिक्र करते हुए कहा- मुझ पर इंदिरा गांधी के समय विश्वास किया गया।

2 min read
Google source verification
ashok_gehlot.jpg

बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मेगा जॉब फेयर में अपना उदाहरण देते हुए युवाओं को कॅरियर और फ्यूचर के बारे में नसीहत दी। गहलोत ने अपने राजनीतिक कॅरियर का जिक्र करते हुए कहा- मुझ पर इंदिरा गांधी के समय विश्वास किया गया। राजीव गांधी, सोनिया गांधी, पीवी नरसिंहाराव, मनमोहन सिंह और अब राहुल गांधी आ गए। सभी ने विश्वास किया और राजनीति में आगे बढ़ने के खूब चांस मिले। मैं भी जयपुर में इंटरव्यू देने गया था, उसी तरह आप सभी यहां बीकानेर में इंटरव्यू देने आए हैं। फ्यूचर की चिंता कितनी बड़ी होती है, यह मैं खूब समझता हूं। गहलोत ने युवाओं को कहा कि आज जॉब फेयर को देखकर अपनी पचास साल पुरानी कहानी याद आ गई।

डॉक्टर नहीं बन पाया, प्रदेशाध्यक्ष बन गया
गहलोत ने पचास साल पुरानी बात बताई। कहा, मेडिकल की रात को तीन-तीन बजे तक पढ़ाई की लेकिन डॉक्टर नहीं बन पाया। फिर कोशिश की क्या करें, खाद-बीज की दुकान खोल ली। पूरा सामान बेचकर दुकान बंद कर दी। फिर जयपुर में स्मॉल इंडस्ट्रीज का इंटरव्यू देने गया। जॉब मिला या नहीं पता नहीं चला। उसी दिन एनएसयूआइ के राष्ट्रीय पदाधिकारी मिले और उन्होंने एनएसयूआइ अध्यक्ष के लिए चयन कर दिया। देखिए कहां जोधपुर से जयपुर इंटरव्यू देने गया और एनएसयूआइ अध्यक्ष बन गया।

युवाओं से कहा-निराश न हों
गहलोत ने जॉब फेयर में पहुंचकर रोजगार पाने और देने वालों को बधाई दी। युवाओं से आह्वान किया कि एक फेयर में जॉब नहीं मिला तो निराश नहीं हों, दूसरे...तीसरे...चौथे में मौका मिलेगा। उन्होंने खुद का उदाहरण भी दिया। कहा कि दुकान की, प्राइवेट नौकरी के लिए भटका, जॉब के लिए इंटरव्यू दिए। अंत में राजनीति में सलेक्ट होकर आगे बढ़ा।

यह भी पढ़ें : लो प्रोफाइल रहना पसंद करता है राजस्थान का ये दिग्गज नेता, कड़क चाय का है शाैक

हर जिले में लगेगा जाॅब फेयर
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहला जॉब फेयर जयपुर में लगाया। आइटी जॉब फेयर जोधपुर में और अब तीसरा जॉब फेयर बीकानेर में लगा है। अब सभी 33 जिलों में ऐसे जॉब फेयर लगेंगे। जरूरत पड़ी तो जिलों में दूसरी बार भी जॉब फेयर लगाएंगे। सीएम गहलोत के साथ शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, अशोक चानणा और गोविन्दराम मेघवाल भी पहुंचे।