
कमजोर वर्ग के टॉपर विद्यार्थियों को मिलेगा मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार पुरस्कार
बीकानेर. मुख्यमंत्री द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार योजना की घोषणा की गई है। इस योजना के बारे में गाइड लाइन जारी कर दी गई है। इस योजना में सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उन विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा, जो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से दसवीं व बारहवीं परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करेंगे।
50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार मिलेगा
मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार पुरस्कार, सरकारी विद्यालय में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अध्ययनरत उन विद्यार्थियों को मिलेगा, जिन्होंने कक्षा 10 तथा कक्षा 12 वीं की कला, वाणिज्य, विज्ञान संकाय की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। इन पुरस्कारों के लिए नोडल एजेंसी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग होगा। पुरस्कार की राशि इसी विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को दी जाएगी। पुरस्कार में 50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा ।
ये होंगे पात्र
राज्य के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 10 तथा कक्षा 12 की कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय में वरीयता अनुसार सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले ईडब्लूएस वर्ग के विद्यार्थी इस योजना में पुरस्कार के पात्र होंगे।
ऐसे होगा चयन
- समान अंक के एक से अधिक विद्यार्थी आने पर क्रमशः अनिवार्य विषय अंग्रेजी, हिन्दी में अधिक अंक प्राप्त करने वाला विद्यार्थी पात्र माना जाएगा।
- यदि इन दोनों विषयों में भी अंक समान हों, तो जन्मतिथि के आधार पर निर्धारण किया जाएगा, जिसमें अधिक आयु वाले विद्यार्थी को वरीयता दी जाएगी ।
- इस पुरस्कार के लिए राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अन्य किसी भी प्रोत्साहन योजनाओं से लाभान्वित होने वाले विद्यार्थी भी पात्र होंगे।
शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन
पात्र विद्यार्थियों से शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे, जिसे संस्था प्रधान सत्यापित कर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक को ऑनलाइन अग्रेषित करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक द्वारा सम्पूर्ण जिले के आवेदन पत्र समेकित कर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) को भेजे जाएंगे। निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा राज्य के समस्त आवेदन पत्रों में से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का चयन कर, निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर से पुरस्कार राशि की मांग की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा पात्र विद्यार्थियों से इस पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
Published on:
15 Feb 2023 01:36 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
