
CM Vasundhara Raje
बीकानेर. सार्दुल क्लब में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सड़क सुरक्षा और हेलमेट वितरण कार्यक्रम में शहर की समस्याओं पर एक-एक कर बात की और अधिकारियों को निर्देश दिए। शहर में घूमते गोवंश की समस्या की गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री ने जिला कलक्टर, यूआइटी अध्यक्ष और नगर निगम महापौर को कहा कि सड़क पर एक भी गोधा नजर नहीं आना चाहिए। उन्होंने सूरसागर के हालात, एलिवेटेड रोड, तकनीकी विश्वविद्यालय सहित तमाम मुद्दों पर अपनी मंशा जाहिर की।
सूरसागर : मुश्किल से तैयार किया है
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सूरसागर झील को लेकर भी सख्त दिखाई दी। उन्होंंने कहा कि मैंने सूरसागर को बड़ी मुश्किल से तैयार किया है। मुझे सूचना मिली है कि इसमें गंदा पानी फिर से जाने लगा है, जिससे बदबू आने लगी है। मेहरबानी कर इसे १५ दिन में ठीक कीजिए। उन्होंने न्यास अध्यक्ष से इस कार्य को चैलेंज के रूप में पूरा करने की बात कही।
गो वंश : गो अभ्यारण्य के लिए जगह तय करें
बेसहारा गो वंश के लिए नंदी गो शाला बनाने का कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री राजे ने कलक्टर एनके गुप्ता से गो अभ्यारण और नंदी गो शाला की प्रगति जानकारी ली। कलक्टर को गो अभ्यारण के लिए जगह शीघ्र तय करने के निर्देश दिए।
एलिवेटेड : चाहिए या नहीं आप तय करें
मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि आपके शहर में एलिवेटेड रोड बनाने के लिए तैयार हूं। अब आपको तय करना है कि एलिवेटेड रोड चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा कि एेसी जानकारी मिली कि आप एलिवेटेड रोड को लेकर आपस में ही झगड़ रहे हैं। कौन झगड़ रहे हैं मुझे नहीं सुनना। आपस में बैठ कर इसका समाधान कर लेंवे। एलिवेटेड को हाथ में ले लिया तो इसे पूरा करके ही छोडूंगी।
तकनीकी विवि : शीघ्र होगा निर्माण कार्य
तकनीकी विश्वविद्यालय के बारे में बोलते सीएम ने कहा कि विश्वविद्यालय की जमीन दी जा चुकी है। निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करवाइये। जो वादे किए थे, उसमें रंगमंच का निर्माण पूरा हो चुका है। तकनीकी विश्वविद्यालय के लिए जमीन दी जा चुकी है।
Published on:
28 Jul 2018 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
