19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरुनगरी में अब दिन में भी छूट रही धूजणी

राजमार्गों पर तो तीन-चार मीटर आगे तक दिखाई नहीं दे रहा था। इससे वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई। ग्यारह बजे बाद धूप चमकी पर यह बेअसर सी दिखाई दी। गलन तेज थी।

less than 1 minute read
Google source verification
मरुनगरी में अब दिन में भी छूट रही धूजणी

मरुनगरी में अब दिन में भी छूट रही धूजणी

बीकानेर. बीकानेर इन दिनों चुभती ठंड के आगोश में है। पिछले दिनों सूरज की लुकाछिपी के बीच बारिश ने जहां धुंध से यहां के जनजीवन को रूबरू कराया, तो उसके बाद जैसे ही बादल छंटे, वैसे-वैसे ठंड की चुभन अब साफ तौर पर महसूस की जा रही है। दिन में भले ही सूर्यदेव सिर पर चमक रहे हों, लेकिन हवा में गलन ने उनकी ऊष्णता को काफी हद तक दबाए रखा। लिहाजा दिन में भी लोगों की धूजणी छूटती रही। अंचल में इन दिनों शीतलहर या शीत दिन की स्थिति बनी हुई है। दिन में जहां हवा मंद थी लेकिन गलन ने ठिठुरा कर रख दिया। इसके साथ ग्यारह बजे तक शहरी क्षेत्र में कोहरा भी छाया रहा। दिन में सूर्योदय के समय कोहरे की चादर लिपटी हुई थी। कोहरा घना था।

राजमार्गों पर तो तीन-चार मीटर आगे तक दिखाई नहीं दे रहा था। इससे वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई। ग्यारह बजे बाद धूप चमकी पर यह बेअसर सी दिखाई दी। गलन तेज थी। दिन में तेज सर्दी के चलते धूजणी छूटती रही। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। दोपहर बाद शाम को हल्की सर्द हवा चलने लगी। इससे सर्दी का असर बढ़ गया। इसके साथ सोमवार के मुकाबले दिन और रात का तापमान भी एक से दो डिग्री कम दर्ज किया गया। मंगलवार को अधिकतम १७.४ एवं न्यूनतम ५ डिग्री रहा। इससे पूर्व न्यूनतम नौ जनवरी को पांच डिग्री रहा था। मौसम केन्द्र के अनुसार बुधवार को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिलों में कहीं-कहीं घने से अति घने कोहरे और शीत दिन की संभावना बनेगी।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग