
जनसुनवाई
जसरासर. कातर क्षेत्र की ग्रामपंचायत कल्याणसर में शुक्रवार शाम को चूरू जिला कलेक्टर ललित गुप्ता ने जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की समस्या सुनी। जनसुनवाई के दौरान पूर्व सरपंच भागूराम सारण ने बताया कि सरपंच जलकुण्ड निर्माण के लिए लाभार्थियों को जलकुण्ड बनाने के लिए दे रहे हैं अनेक ऐसे लाभार्थी है जो कुण्ड बनाने में सक्षम नहीं जो बना लेते है उनका समय पर भुगतम नहीं होता।
जबकि इन जलकुण्डों के निर्माण के लिए कार्यकारी एजेंसी ग्रामपंचायत स्वयं है इस पर विकास अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पंचायत ही बनाएगी। ग्रामीणों ने सरपंच पर आरोप लगाया कि ना तो पंचायत में पाक्षिक बैठक होती है और ना सरपंच के हस्ताक्षर भी उनके प्रतिनिधि कर रहे है। इस पर कलेक्टर ने कहा आप लिखित में शिकायत करें। यदि हस्ताक्षर फर्जी पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
जनसुनवाई में बीदासर उपखखण्ड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया, तहसीलदार ओमप्रकाश वर्मा,विकास अधिकारी विनोद कुमार पानी व बिजली के अधिकारी, ग्रामसेवक, पटवारी, समाज सेवी जगमाल, कातर पुलिस चौकी प्रभारी रूपसिंह उपस्थित रहे।
बैठक नहीं होती
जनसुनवाई में वार्डपंच प्रतिनिधि रूपदास ने बताया कि पंचायत में 5 व 20 तारीख की बैठके केवल कागजो में होती है इसे कलेक्टर ने गम्भीरता से लिया। भंवरलाल सारण ने सरपंच पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में जिओ कम्पनी का टावर लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र नही दे रहे है जबकि पंचायत में किसी के आपत्ति नही है इस पर कलेक्टर ने ग्रामसेवक को निर्देश दिया।
जलकुण्डों का मुद्दा
पूर्व सरपंच भागुराम सारण ने आरोप लगाया कि निजी जलकुण्ड ग्राम पंचायत नही बना रही है सरपंच लाभार्थी को कुण्ड बनाने के लिए कहते है जबकि कुछ लाभार्थी स्वयं कुण्ड बनाने में सक्षम नही हंै इस पर विकास अधिकारी विनोद कुमार रेगर ने कहा कि निजी कुण्ड बनाने के लिए कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत होती है प्रधानमंत्री आवास व पंचायत द्वारा पट्टे बनाने की निष्क्रियता के चलते कलेक्टर ने ग्रामसेवक मूलसिंह को बुलाकर अतिशीघ्र आवास लिस्ट ग्रामीणों के सामने रखने की बात कही।
आरोप निराधार
वहीं ग्रामपंचायत कल्याणसर कल्याणसर सरपंच गीता देवी मेघवाल ने बताया कि राजनैतिक द्वेषता के चलते झूठे व निराधार आरोप लगा रहे है ।
Published on:
08 Apr 2018 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
