18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार और टेक्टर में भिड़ंत, चार घायल

हादसा खारा के पास हुआ

less than 1 minute read
Google source verification
कार और टेक्टर में भिड़ंत, चार घायल

कार और टेक्टर में भिड़ंत, चार घायल

बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देररात को एक कार और टेक्टर में टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही जामसर टोल प्लाजा के प्रबंधक उदयवीर शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर ही घायलों का प्राथमकि उपचार कर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के लिए रवाना किया। जामसर पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे खारा के पास कार और टे्रक्टर में टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार चार लोगों के चोटें आई। गनीमत रही कि कोई गंभीर घायल नहीं हुआ। बताते है कि कार में सवार लालसर गांव में किसी शादी समारोह में जा रहे थे।

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गंगाशहर की शिवा बस्ती में एक युवक गुरुवार ने मानसिक तनाव से परेशान होकर घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया।
एसएचओ अरविंद भारद्वाज ने बताया कि शिवा बस्ती में गणेशमल नाई के २५ वर्षीय बेटे नीरज ने गुरुवार रात को घर के एक कमरे में फंदे बनाकर झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की ३० जनवरी को शादी हुई थी। वह पिछले काफी दिनों से तनाव में था। पुलिस ने शव का पोस्टर्माम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है।