
बीकानेर. राजस्थान पत्रिका बीकानेर संस्करण के 32वें स्थापना दिवस समारोह यादगार बनाने के लिए आयोजित उत्सव खुशियों के तहत 15 सितम्बर को राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय साहित्यिक मंचों पर अपनी कविताओं से धूम मचाने वाले कवि अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में अपनी रचनाओं से हास्य-व्यंग्य की बौछार करेंगे। स्थानीय रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित होटल पाणिग्रहण में शनिवार को रात 7.45 बजे से देश-विदेश में हास्य रचनाओं का परचम फहरा चुके कवि अपनी समसामयिक कविताओं के साथ हास्य-व्यंग्य की सतरंगी आभा बिखेरेंगे।
अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में जयपुर के सम्पत सरल, दिल्ली के महेन्द्र अजनबी, ग्वालियर के तेजनारायण बेचैन, दिल्ली की मुमताज नसीम और आगरा के रमेश मुस्कान जैसे लोकप्रिय कवि अपनी प्रस्तुतियों से शहरवासियों को गुदगुदाएंगे। कवि सम्मेलन में प्रवेश कार्डधारकों को दिया जाएगा।
कर्णधारों का सम्मान
इसके अलावा आयोजन में राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर का नाम रोशन करने वाले विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को 'कर्णधार' अवार्ड से नवाजा जाएगा। इसके लिए अपना आवेदन 15 सितम्बर तक सम्पूर्ण जानकारी सहित राजस्थान पत्रिका कार्यालय में जमा करवाया जा सकता है।
आयोजन के सहयोगी
आरएसवी गु्रप मुख्य सहयोगी और एसबीआई, बीकाजी ग्रुप, सीइएससी- बीकानेर इलेक्ट्रिक सप्लाई लिमिटेड, राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स, बंसल क्लासेज, व्यापार उद्योग मंडल, कम्प्यूटर एजूकेशन डॉट कॉम, ज्ञान विधि पीजी कॉलेज, लॉयनेस क्लब, पवन डिस्ट्रीब्यूटर, भीखाराम चांदमल सहयोगी हैं। वेन्यू सहयोगी द पार्क पैराडाइज, होटल पाणिग्रहण और होटल वृंदावन रिजेन्सी है। अधिक जानकारी के लिए 9351205523 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
गोशालाएं व गोभक्त होंगे सम्मानित
बीकानेर. बीकानेर गोशाला संघ की ओर से ११वां गोशाला संचालक व गोपालक सम्मेलन, भामाशाह सम्मान समारोह १६ को वेटरनरी विवि ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष सुरजमाल सिंह निमराणा ने बताया कि ११ बजे शुरू होने वाले समारोह में मुख्यअतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रहेंगे। वहीं विशिष्ठ अतिथि बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी, वेटरनरी विवि अधिष्ठाता डॉ. त्रिभुवन शर्म, गोपालन निदेशक विश्राम मीणा, अतिरिक्त निदेशक डॉ. जगदीश शर्मा, गोग्राम सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष ललित दाधीच, भारतीय जीवजंतु कल्याण बोर्ड के डॉ. भरत शर्मा रहेंगे। अध्यक्षता विवि के कुलपति विष्णु शर्म करेंगे। समारोह में गोशालाओं को आर्थिक सहयोग करने वाले पांच भामाशाहों को सम्मानित किया जाएगा।
जिनमें ब्रिजलाल डूढाणी, राजाराम धारणिया, जयचंदलाल बोथरा, रतनलाल पुगलिया के नाम शामिल है। वहीं पूरे राजस्थान कमजोर आर्थिक दृष्टि से पिछड़ी गोशाला को नि:शुल्क तूड़ी उपलब्ध करने वाले गंगानगर के संत आकाश मुनि का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। राज्य स्तर पर बेहतर काम करने वाली जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा, भरतपुर की एक-एक गोशाला का राज्य स्तर पर सम्मान किया जाएगा। बीकानेर से इस सम्मान के लिए मुरली मरोहर गोशाला भीनासर का चयन किया है।
Published on:
13 Sept 2018 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
