
करोड़ों के इस अस्पताल में नहीं पानी का कनेक्शन
महाजन. राज्य सरकार ने महाजन अस्पताल को क्रमोन्नत कर करोड़ों का नया भवन भी बना दिया, लेकिन यहां पीने के पानी को कोई व्यवस्था नहीं होने से मरीजों के साथ चिकित्सा स्टाफ को परेशानी झेलनी पड़ रही है। साथ ही अन्य सुविधाओं का टोटा होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल में भी यहां चिकित्सा विभाग ने सुविधाओं का विस्तार करने की तरफ ध्यान नहीं दिया है जिसका खामियाजा क्षेत्र के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि अस्पताल में कुछ दिन पूर्व एक भामाशाह ने प्याऊ बनवाकर दी है, लेकिन अस्पताल में पानी का कनेक्शन नहीं होने से परेशानी बढ़ रही है।
गौरतलब है कि कुछ वर्ष पूर्व राज्य सरकार ने यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाकर करोड़ों के नए भवन में स्थापित कर दिया, लेकिन यहां सुविधाओं की तरफ कोई ध्यान ना तो सरकार दे रही है एवं ना ही चिकित्सा विभाग। लूणकरनसर से सूरतगढ़ के बीच राजमार्ग पर स्थित एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सडक़ हादसों के वक्त सुविधाओं के अभाव में अफरा-तफरी मच जाती है।
पेयजल की नहीं है सुविधा
करोड़ों की लागत से बने अस्पताल में मरीजों व चिकित्सा स्टाफ के लिए पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। आबादी क्षेत्र से दूर होने के कारण पानी का कनेक्शन होना टेढ़ी खीर बना है। ऐसे में प्रतिदिन मरीजों व उनके साथ आने वाले परिजनों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए टैंकर मंगवाने पड़ते है। जिसका खर्चा मेडिकेयर रीलिफ सोसायटी पर पड़ता है। चिकित्सा स्टाफ के लिए पानी के कैम्पर मंगवाने पड़ते हैं।
एक्स-रे मशीन फांक रही धूल
यहां लंबे समय से एक्स-रे मशीन व अन्य उपकरण आए हैं, लेकिन रेडियोग्राफर का पद रिक्त होने से लाखों की मशीनें कमरे में बंद धूल फांक रही है। वहीं सडक़ हादसों में घायलों व अन्य मरीजों को एक्स-रे करवाने के लिए बीकानेर या सूरतगढ़ जाना पड़ रहा है।
एम्बुलेंस भी अटकी
दो वर्ष पूर्व कोरोना की दूसरी लहर में केन्द्रीय मंत्री ने यहां आधुनिक एम्बुलेंस देने की घोषणा की थी, लेकिन एम्बुलेंस के संचालन को लेकर बजट आदि की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण यह एम्बुलेंस भी कागजी बन गई एवं आज तक उपलब्ध नहीं हो पाई है, जिससे मरीजों को निजी वाहनों में मरीजों को बीकानेर या अन्य स्थान पर ले जाना पड़ता है।
महाजन उपतहसीलदार ने किया था पत्राचार-
अस्पताल में पेयजल आपूर्ति सहित यहां मोर्चरी कक्ष बनवाने के लिए गत दिनों महाजन उपतहसीलदार मदन सिंह यादव ने पहल कर उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा था। पत्र में अस्पताल में सुविधाओं के अभाव में मरीजों को होने वाली परेशानी की तरफ इशारा किया गया था, लेकिन आज तक विभाग की ओर से कोई कार्रवाई दिखाई नहीं दे रही।
Published on:
17 Nov 2023 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
