
कम्प्यूटर शिक्षक नहीं, सॉफ्टवेयर वर्जन भी हुआ पुराना
बज्जू. शिक्षा विभाग की उदासीनता के चलते सरकारी स्कूलों में लगे कम्प्यूटर धूल फांक रहे हैं और विद्यार्थी कंप्यूटर शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। ऐसी हालत बज्जू क्षेत्र के कई विद्यालयों में हैं।
गौरतलब है कि सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2010 व 2015 में आइसीटी फेज द्वितीय व तृतीय के तहत कंप्यूटर लगाए थे तथा कार्यकारी एजेंसी की ओर से शिक्षक लगाकर कंप्यूटर शिक्षा का संचालन किया था, लेकिन वर्ष 2015 व 2020 में कार्यकारी एजेंसी से हटाकर इसे शिक्षा विभाग के अधीन कर दिया। इसके बाद से ही विद्यार्थी कम्प्यूटर शिक्षा से वंचित हो गए।
वर्ष 2021 में निस्तारण कमेटी की ओर से विद्यालयों में बंद कंप्यूटरों का जायजा लिया और इनको शुरू करने की कवायद भी की गई, लेकिन सॉफ्टवेयर वर्जन पुराने होना व बिजली की अनियमितता कंप्यूटर शिक्षा में बाधा बन गई।अब हालत यह है कि वर्ष 2021 के बाद इस क्षेत्र में कम्प्यूटर शिक्षा के लिए कोई कार्य नहीं हुआ। इस बारे में संस्था प्रधानों का कहना है कि विद्यालय में पुराने कंप्यूटर शुरू हों तथा बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान मिले। इसके लिए प्रयास सरकार को करने चाहिए। विद्यालयों में कंप्यूटर के वर्जन पुराने होने व तकनीकी समस्या के चलते फेज वन व फेज टू के तहत विद्यालयों में लगाए गए कंप्यूटरों को सरकार की ओर से खारिज कर दिया गया। जैसे ही सरकार की ओर से नई योजना शुरू की जाएगी तो छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा का लाभ मिल सकेगा। विद्यालय प्रशासन चाहे तो एसडीएमसी सदस्य व भामाशाहों के सहयोग से भी कंप्यूटर शिक्षा संचालित कर सकते हैं।
धूल फांक रहे, बने बोझ
सॉफ्टवेयर का नया वर्जन अपलोड करने के बाद ही समाधान हो सकता है, लेकिन कंप्यूटर शिक्षा देने वाला कोई नही है जिससे वर्षों पुराने होने व सॉफ्टवेयर की समस्या को लेकर स्कूल में कम्प्यूटर धूल फांक रहे हैं। कुछ स्कूलों में कार्टन में डालकर रख दिए है। आधुनिक समय में भी स्कूली छात्र कम्प्यूटर शिक्षा से वंचित रह रहे है।
इनका कहना है
विद्यालयों में आइसीटी लैब के लिए सरकार ने नाम मांगे हैं। पुराने कम्प्यूटर में भी सॉफ्टवेयर को लेकर सरकार ने कार्य करना शुरू कर दिया और वर्तमान में शिक्षक भर्ती के साथ ही स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षक लगाए जाएंगे।
सोमराज गोदारा, आरपी, कार्यालय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,बज्जू
Published on:
12 Jan 2023 12:59 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
