scriptकांग्रेस पार्षदों ने महापौर की कार्यशैली पर उठाए सवाल | Congress councilors raised questions on the working style of the mayor | Patrika News

कांग्रेस पार्षदों ने महापौर की कार्यशैली पर उठाए सवाल

locationबीकानेरPublished: Feb 27, 2020 07:36:18 pm

Submitted by:

Vimal

Congress councilors – फिर डीएलबी पहुंचे कांग्रेस पार्षद, महापौर पर लगाया शक्तियों के दुरुपयोग का आरोपबी

Congress councilors bikaner

कांग्रेस पार्षदों ने महापौर की कार्यशैली पर उठाए सवाल

नगर निगम की सात फरवरी को हुई साधारण सभा के मुद्दे पर कांग्रेस पार्षदों का विरोध जारी है। गुरुवार को स्वायत्त शासन विभाग पहुंचे कांग्रेस पार्षदों ने एक बार फिर निगम समितियों का मुद्दा उठाया और महापौर की कार्यशैली, नियम विरुद्ध जारी किए जा रहे आदेशों पर आपत्ति दर्ज करवाई और महापौर पर पद की शक्तियों के दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया। कांग्रेस पार्षद जावेद पडि़हार और शिव शंकर बिस्सा ने अतिरिक्त निदेशक प्रवीण कुमार को सौंपे ज्ञापन में महापौर के क्षेत्राधिकार, वित्तीय शक्तियां, कमेटिया गठित करने की समय सीमा आदि की जानकारी मांगी। वहीं बोर्ड गठन के ९० दिन पूरे हो जाने पर अब कमेटियों को निरस्त माना जाकर राज्य सरकार के स्तर से कमेटियों के गठन की मांग रखी। वहीं महापौर की ओर से जारी किए जा रहे आदेश, प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्यो के अधिकार, निगम आयुक्त के आदेशों को महापौर की ओर से रोक लगाने, पूर्व आयुक्त के आदेशों को महापौर की ओर से निरस्त किए जाने आदि को लेकर डीएलबी से जानकारी मांगी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो