
कांग्रेस नेता के बेटे के साथ मारपीट, मामला दर्ज
बीकानेर. नाल में बंद पड़ी फैक्ट्री की सार-संभाल करने गए कांग्रेस नेता के बेटे के साथ मारपीट कर मोबाइल व सोने की चेन छीन ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त सोनगिरी कुआं निवासी राहुल पुत्र नित्यानंद पारीक की ओर से नाल थाने में दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि नाल छोटी में उसकी एक फैक्ट्री है, जो काफी समय से बंद पड़ी है। रविवार को फैक्ट्री की सार-संभाल करने गया। तब फैक्ट्री के पास िस्थत एक मकान में जोर-जोर से आवाजें आ रही थीं। परिवादी ने उन्हें टेका। इस पर उस मकान से घनश्याम उर्फ भाणु व दो-तीन अन्य आए और आते ही उसके साथ लाठी व थाप-मुक्कों से मारपीट करनी शुरू कर दी, जिससे उसके सिर व शरीर में अन्य जगहों पर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक की तबीयत बिगड़ी, मौत
बीकानेर. पेट दर्द के लिए एक साथ कई गोलियां खाने से एक युवक की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई सुजानगढ़ के गोपालपुरा निवासी दिनेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल की रिपोर्ट पर सदर थाने में मर्ग दर्ज की गई है। सदर पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि उसका भाई एक कंपनी में काम करता था। 18 मार्च को उसका पेट दर्द करने लगा। तब कंपनी में काम करने वाले सुपरवाइजर ने अस्पताल से तीन दिन की दवा दिला दी। उसके भाई ने पेट ज्यादा दर्द करने पर एक साथ कई गोलियां खा लीं, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे लाडनूं अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने पीबीएम रेफर कर दिया। यहां 25 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Published on:
28 Mar 2023 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
