
भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर काउंटर अटैक के लिए पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता
भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान केन्द्रीय मंत्रियों व अन्य नेताओं के बयानों पर काउंटर अटैक करने के लिए मंगलवार को कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेन्द्र सिंह राजपूत को बीकानेर भेजा। राजपूत ने यहां पत्रकार वार्ता कर दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस ने पिछले चुनाव में किए वादों में से 94 प्रतिशत पूरे कर दिए हैं। भाजपा के नेता प्रदेश को अपराध समेत अन्य मामलों में नम्बर वन होने का झूठ फैला रहे हैं। जबकि प्रदेश में सरकार ने स्वास्थ्य से लेकर कई अन्य योजनाओं में बेहतरीन काम कर देश में प्रदेश को नम्बर वन बनाया है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह और अर्जुनराम मेघवाल के यात्रा के दौरान दिए गए बयानों का जवाब प्रदेश सरकार के कामकाज के कुछ आंकड़ों से दिया। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज में नम्बर वन है। पच्चीस लाख का इंश्योरेंस कवर देने वाला देश का एक मात्र राज्य है। सबसे ज्यादा सब सेंटर राजस्थान में खुले हैं। शांति एवं अहिंसा विभाग खोलने वाला एक मात्र राज्य है। देश का सबसे बड़ा सोलर पार्क यहां बना है। दूध उत्पादन, ऊन उत्पादन, रिन्यूबल एनर्जी के क्षेत्र में, बाजरा एवं चना उत्पादन, मनरेगा में काम देने, पर्यटन मंत्रालय की रैंकिंग में प्रदेश नम्बर वन पर है।
Published on:
12 Sept 2023 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
