
कांग्रेस
बीकानेर . नोटबंदी की वर्षगांठ को कांग्रेस काले दिवस के रूप में मनाएगी। इसकी तैयारियां पुरजोर से की जा रही है। सोमवार को बीकानेर शहर और देहात प्रभारी भरतराम मेघवाल ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान नोटबंदी की कमियां गिनाई। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का दंश एक साल बाद भी व्यापारी तथा आमजन झेल रहा है।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने नोटबंदी आनन-फानन में की। अब उसके पास इसकी खूबियां गिनाने के लिए कुछ नहीं है। इस दौरान आमजन परेशान रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि कई लोगों की लाइन में खड़े रहने से मौत तक हुई।
मेघवाल ने बताया कि आठ नवम्बर को नोटबंदी की वर्षगांठ को काले दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर कलक्ट्रेट के आगे कैंडल मार्च और प्रदर्शन कर इसका विरोध किया जाएगा।
साथ ही नोटबंदी के दौरान कतार में खड़े जिन लोगों की मौत हो गई थी, उन्हें श्रद्धांजलि भी दी जाएगी। एक सवाल के जवाब में मेघवाल ने जीएसटी को जल्दबाजी में लागू करना बताया। उन्होंने जीएसटी और नोटबंदी के कारण देश के बीस साल पीछे चले जाने की बात भी कही। इस अवसर पर देहात अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, शहर जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, नितिन वत्सस आदि उपस्थित थे।
राष्ट्रगान की हो अनिवार्यता
बीकानेर. सावधान संस्था 077 के दिनेशसिंह भदौरिया ने राष्ट्रगान की अनिवार्यता लागू करने की मांग की है। उन्होंने इलाहबाद हाईकोर्ट के उस फैसले का हवाला दिया, जिसमें मदरसों में राष्ट्रगान की अनिवार्यता की गई है। भदौरिया ने बताया कि स्कूलों के साथ-साथ यहां भी मदरसों में राष्ट्रगान की अनिवार्यता होनी चाहिए।
उर्दू अध्यापक लगाने की मांग
बीकानेर. रिडमलसर विकास मंच के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर राजकीय माध्यमिक विद्यालय, रिडमलसर में उर्दू अध्यापक लगाने की मांग की है। मंच के अध्यक्ष ने बताया कि चार माह से कक्षा आठ व दसवीं के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए उर्दू अध्यापक नहीं है। पदाधिकारियों ने मदरसों में लगे शिक्षकों को स्कूल में लगाने की मांग की है।
Published on:
07 Nov 2017 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
