
आश्रय स्थलों में रहने वालों का हुआ टीकाकरण
बीकानेर. नगर निगम की ओर से संचालित किए जा रहे आश्रय स्थलों में रहने वाले आश्रयविहीन लोगों का बुधवार को कोरोना वैक्सीनेशन हुआ। पीबीएम अस्पताल परिसर स्थित जिरियाट्रिक कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर इनका टीकाकरण हुआ। निगम उपायुक्त पंकज शर्मा के अनुसार आश्रय स्थलों में रहने वाले 11 लोगों का टीकाकरण हुआ।
06 आश्रयविहीन लोग और है जिनका टीकाकरण उनकी आईडी बनने के बाद होगा। आश्रय स्थलों से इन लोगों को एम्बुलेंस की मदद से वैक्सीनेशन सेंटर तक ले जाया गया और वैक्सीनेशन के बाद पुन: आश्रय स्थल लाए गए। जिला मिशन प्रबंधक बृज किशोर राणा के अनुसार आश्रय विहीन लोगों का जो आश्रय स्थलों में रहते है उनका मंगलवार को टीम की ओर से रजिस्ट्रेशन करवाया गया था।
वहीं डेएनयूएलएम और आश्रय स्थलों में कार्यरत कर्मचारियों का भी कोरोना टीकाकरण हुआ। जिला प्रबंधक नीलू भाटी के अनुसार डेएनयूएलएम के ६ और आश्रय स्थलों के 10 कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इस अवसर पर महेश तंवर, मणिशंकर हर्ष, मंगतूराम, पंकज पीपलवा, संतोष शर्मा, राकेश, शरद किराडू सामुदायिक संगठक उपस्थित रहे।
Published on:
28 May 2021 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
