
निगम द्वार पर हर अब हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग
बीकानेर. शहर में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमित लोगों को देखते हुए नगर निगम कोरोना से बचाव को लेकर सजग हो गया है। निगम के मुख्य द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग करने और रजिस्टर में नाम और मोबाइल नम्बर अंकित करने की व्यवस्था की गई है। शुक्रवार को नगर निगम में प्रवेश करने वाले हर आगन्तुक सहित जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। बिना थर्मल स्क्रीनिंग के किसी भी व्यक्ति को निगम में प्रवेश नहीं दिया गया।
निगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने को लेकर पूरी सजगता बरती जा रही है। निगम में आने वाले व्यक्ति, अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमण से मुक्त रहे, इसके लिए मुख्य द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग और रजिस्टर में नाम, मोबाइल नम्बर इन्द्राज करने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। निगम संबंधित कार्यो को लेकर पहुंचे लोगों ने लाइन में लगकर थर्मल स्क्रीनिंग करवाई और नाम, मोबाइल नम्बर इन्द्राज करवाने के बाद भी निगम परिसर में पहुंच सके।
Published on:
28 Jun 2020 12:09 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
