20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिग्गी में मिले महिला व युवक के शव, आपस में बंधे थे हाथ

- सैरुणा-देराजसर के बीच की घटना, मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

2 min read
Google source verification
डिग्गी में मिले महिला व युवक के शव, आपस में बंधे थे हाथ

डिग्गी में मिले महिला व युवक के शव, आपस में बंधे थे हाथ

बीकानेर. सैरूणा थाना इलाके में गांव से एक किलोमीटर दूर देराजसर जाने वाले मार्ग पर खेत में बनी पानी की डिग्गी में महिला व युवक का शव मिला। आशंका है कि दोनों ने खुदकुशी की है। दोनों के हाथ आपस में बंधे हुए थे। इनकी पहचान सैरुणा निवासी गणपतराम मेघवाल की पत्नी नानूदेवी एवं हड़मान पुत्र रामचंद्र के रूप में हुई है। महिला व युवक का आपस में चाची व जेठूता का रिश्ता है। वहीं दूसरी ओर मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलने पर सैरुणा एसएचओ इन्द्रलाल मय टीम मौके पर पहुंचे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला प्रेमप्रसंग का लग रहा है। वहीं दूसरी ओर, मृतका नानूदेवी के पिता ने पति गणपतराम, ससुर खेताराम, किस्तूरी पत्नी रामचन्द्र, महावीर पुत्र रामचन्द्र, जगदीश पुत्र टीकूराम, ओमप्रकाश पुत्र खेताराम, सुशीला देवी, बादूदेवी, तिलोकाराम व राजूराम पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की शादी वर्ष 2012 में गणपतराम मेघवाल के साथ हुई थी। आरोप है कि ससुराल वालों का मृतका पर शक था कि उसके अपने जेठूते हड़मान पुत्र रामचंद्र के साथ अवैध संबंध हैं।

परिजनों का आरोप, मरने से पहले महिला ने जताई थी आशंका
मृतका के पिता जगदीश ने पुलिस को बताया कि नानू देवी ने दो दिन पहले कहा था कि ससुराल वाले उस पर जेठूते हड़मान के संग अवैध संबंध का लांछन लगाकर परेशान कर रहे हैं। 28 सितंबर की सुबह नानूदेवी ने फोन कर अपने भाई से कहा कि ससुरालवाले उसे मार सकते हैं। 29 सितंबर की सुबह डिग्गी में शव मिल गए। उन्होंने आरोप लगाया लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने दोनों को डिग्गी में डूबो कर मार दिया।

हत्या का मामला दर्ज
प्रथमदृष्ट्या प्रेम-प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है। मृतका के पिता ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य लिए गए हैं। मामले की बारीकी से जांच-पड़ताल की जा रही है।
तेजस्वनी गौतम, पुलिस अधीक्षक