
घटनास्थल पर देररात पहुंची पुलिस।
गंगाशहर थाना इलाके में सोमवार देर रात चार बदमाशों ने मोहता सराय स्थित एक मकान में घुसकर लूटपाट की। बदमाशों ने महिला के पेट में कैंची घोंप कर उसे घायल कर दिया और उसके पति के कानों के लोंग तोड़ लिए। बदमाश घर से सोने-चांदी के जेवर, स्कूटर और भूखंड के कागजात लूट ले गए। वारदात का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए गंगाशहर, नापासर, नाल एसएचओ के नेतृत्व में टीमें गठित की। पुलिस ने पौने तीन घंटे की मशक्कत के बाद चारों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मोहता सराय में रहने वाले पवन रामावत के घर पर सोमवार देर रात वारदात हुई। बदमाशों ने पवन की पत्नी सुमन के पेट में कैंची घोंप दी। उसका पीबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है। आरोपी बाबूलाल चौधरी, गोविंद माली, विक्रम माली एवं आदेश को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चारों में से दो आरोपियों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है। आरोपी विक्रम पूर्व में हत्या के एक मामले में आरोपी है वहीं गोविंद पर भी मारपीट व जानलेवा हमले का मामला दर्ज है। आरोपी बाबूलाल चौधरी बीएसएफ से सेवानिवृत है।
Published on:
15 Nov 2023 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
