
एक बार फिर होगी साइक्लिंग अकादमी के लिए चयन स्पर्धा
खिलाड़ियों को साइक्लिंग के गुर सिखाने के लिए बीकानेर में प्रदेश की एकमात्र साइक्लिंग अकादमी खोली गई थी। लेकिन महज दो साल किराए के भवन में चलने के बाद कोरोना काल में इसे बंद कर दिया गया। किराए के भवन को भी खाली कर दिया गया। इसके बाद पिछले साल एक बार और ट्रायल किया गया, लेकिन किराए का भवन नहीं मिलने के कारण चयनित हुए खिलाड़ियों की न सूची सामने आ सकी, न ही भवन मिल सका। इसमें ही पूरा साल निकल गया, लेकिन अकादमी चल ही नहीं सकी। अब एक बार फिर से साइक्लिंग अकादमी के लिए जयपुर में ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। हालांकि इस बार जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र की ओर से अकादमी को चलाने के लिए पहले से ही भवन चिन्हित कर लिया गया है। यहां पर आयासीय साइक्लिंग अकादमी का संचालन किया जाएगा।
17 से होगी चयन स्पर्धा
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् की ओर से संचालित अकादमियों के संचालन को लेकर 15 मई से चयन स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। साइकिल अकादमी के लिए चयन स्पर्धा का पंजीकरण 17 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में होगा। खिलाड़ी डॉ. करणी सिंह स्टेडियम स्थित जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र में 8 मई तक आवेदन जमा करवा सकेंगे। चयन के लिए न्यूनतम आयु 14 व अधिकतम 18 वर्ष है।
2018 में हुई थी शुरू
साइक्लिंग खेल अकादमी 2018 में किराए के भवन में शुरू की गई थी। मार्च 2020 में बंद कर दिया गया। इसके बाद इस भवन को भी मुख्यालय के निर्देश के बाद खाली कर दिया गया।
इनका कहना है
साइक्लिंग अकादमी को लेकर जयपुर में चयन स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। बीकानेर में आकदमी के लिए आवासीय भवन को किराए पर लेने के लिए जगह चिन्हित की गई है।
-श्रवण कुमार भाम्भू, प्रभारी खेल अधिकारी
Published on:
06 May 2023 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
