28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर में डांडिया महोत्सव आज से, बिखरेगी लोक संस्कृति की छटा

'राजस्थान पत्रिका' और पान बहार की प्रस्तुति, बीकानेर रेलवे ग्राउंड में होगा डांडिया आयोजन

2 min read
Google source verification
Dandiya festival 2017

राजस्थान पत्रिका व पान बहार के साझा प्रयास से बीकानेर के रेलवे स्टेडियम में शनिवार शाम से होगा शहर का सबसे बड़ा डांडिया महोत्सव। 23 व 24 सितम्बर को होने वाले डांडिया में शहरवासी सपरिवार डांडिया खनकाएंगे। साकार होगी गुजरात की गरबा-रास की लोक संस्कृति। वहीं डांडिया रसिकों के लिए विभिन्न श्रेणियों में होगी पुरस्कारों की बौछार।

स्थानीय रेलवे ग्राउंड में दो दिन तक पारिवारिक माहौल में रंगारंग डांडिया आयोजन में बीकानेरवासी परिवार सहित सज-धज कर भागीदारी करेंगे। हरे-भरे रेलवे ग्राउंड में गरबा रास के साथ लोक संस्कृति को बीकानेर के डांडिया रसिक एक नया आयाम प्रदान करेंगे।

रेलवे ग्राउंड में दर्शकों की सुविधा के लिए फूड कोर्ट भी उपलब्ध रहेगा। महोत्सव में विभिन्न श्रेणियों में बच्चे, युवतियां-महिलाएं, युवा के साथ-साथ बुजुर्ग अपना हुनर दिखा कर पुरस्कार प्राप्त कर सकेंगे। डांडिया महोत्सव में केवल कपल पासधारकों को प्रवेश दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 9351205523 पर संपर्क किया जा सकता है।

ड्रोन कैमरा से रहेगी सभी पर नजर
डांडिया महोत्सव में यासिन फोटोज के ड्रोन से जहां पूरे रेलवे ग्राउंड की गतिविधि पर नजर रहेगी वहीं दूसरी ओर डांडिया रसिकों के नृत्य का शानदार दृश्य भी मेगा एलईडी वाल पर दिखाया जाएगा। इससे दर्शक स्क्रीन पर ही पूरा नजारा देख सकेंगे।

गूंजेगें गरबा गीत, बिखरेगी रोशनी
रेलवे ग्राउंड में शानदार प्रस्तुति के लिए मैदान में आधुनिक लाइटें व हाई वोल्टेज साउंड सिस्टम लगेगा और चारों तरफ सतरंग रोशनी की आभा से ग्राउंड रोशन हो उठेगा।

श्रेष्ठ होंगे पुरस्कृत
बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांसर- मेल और फीमेल, बेस्ट किड्स, बेस्ट फैमिली, बेस्ट हेयर स्टाइल, बेस्ट ग्रुप, बेस्ट स्माइल के साथ फेस ऑफ द डे के पुरस्कार दिए जाएंगे।

ये हैं सहयोगी
सीईएससी, एसबीआई, फिगार्टे फिटनेस क्लब, सहीराम दुसाद, राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स, रजवाड़ी साफा शोरूम, नारायणसिंह भाटी, महावीर रांका, टीएन ज्वैलर्स, जुगल राठी, लुक्स बुटिक एंड ब्युटी पार्लर, ड्रेस डॉट कॉम, सीईसी, किशनलाल ज्वैलर्स एंड संस प्रा.लि., इनक्रिडिबल हाइट्स स्कूल, सुहाग सूट एंड साड़ीज, गणपति ट्रॉफी हाउस, त्रिशूल जयभवानी कैमिकल्स, यासिन फोटो, भीखाराम चान्दमल, हाई च्वॉइस मैरिज फैशन।